हरे वृक्षों को नष्ट कर कराया जा रहा लैब भवन का निर्माण,मामला लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मझौली का

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हरे वृक्षों को नष्ट कर कराया जा रहा लैब भवन का निर्माण,मामला लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मझौली का



हरे वृक्षों को नष्ट कर कराया जा रहा लैब भवन का निर्माण ,मामला लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मझौली का


  मझौली।

मामला लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मझौली का है जहां पर कई हरे वृक्षों को नष्ट कर लैव भवन का  निर्माण कराया  जा रहा है । जिसकी भनक  मीडिया को  लगी  तो  मीडिया की टीम द्वारा  वास्तविक स्थिति  का  जायजा लिया गया  जहां पर  पाया गया कि  कई हरि बच्चों के साथ  आम की  दालों को भी  जेसीबी से  नष्ट कर दिया गया है जिसकी पूछताछ के लिए  मीडिया के टीम  करीब  15:20 मिनट तक सहायक यंत्री एसएस त्रिपाठी को कार्यालय में आने का इंतजार करते रहे किंतु जब तक मीडिया की टीम वहां से चली नहीं आई तब तक सहायक यंत्री बंगले से बाहर निकलना उचित नहीं समझे। लकड़ी काट रहे मजदूर द्वारा बताया गया कि कार्यालय में पदस्थ शिवकुमार तिवारी जो स्टोर कीपर है उनके कहने पर हम काट रहे हैं जेसीबी से उखड़ वाया गया है। जब तक मीडिया के टीम तिवारी के बंगले पर पहुंच पाती ओ भी कार्यालय से गायब हो गए। बता दें कि एक ओर जहां विभागीय निम्न वर्गी श्रमिको से  संविदाकार का काम कराकर सहायक यंत्री  द्वारा प्रति माह लगभग चार लाख रुपए का बंदरबांट किया जा रहा है वही एक नया कारनामा भी रच डाला ।कहा जाता है कि जंगल से जल, जल से जीवन को बचाया जा सकता है किंतु यहां पर उपस्थित जिम्मेदार तनिक भी हरे पौधे को नष्ट करने में परहेज नहीं किए और पल भर में कई हरे झाड़ों को जेसीबी मशीन लगाकर नष्ट कर लैब भवन का निर्माण कराया जा रहा है जिस का जायजा लेने पहुंची मीडिया के टीम के सामने सहायक यंत्री बगले से बाहर निकलना उचित नहीं समझा बता दें कि यहां करीब 15:20 मिनट तक मीडिया की टीम साहब का इंतजार करती रही किंतु वे अपने बंगले से नहीं निकले अंत में झाड़ काट रहे कर्मचारी से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि स्टोर कीपर शिवकुमार तिवारी के कहने पर हम इसे काट रहे हैं जेसीबी से खुदाई कर झाड़ो को निकाला गया था जिस की कटाई कर रहा हूं इतना ही नहीं आम की डालो को भी नष्ट किया गया है। अब देखना होगा कि इस तरह के अधिकारियों पर क्या कुछ कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ