कुसमी मे कुसुमांजलि क्रिकेट क्लब का हुआ समापन,फाइनल मुकाबले मे कन्हैयालाल एंड संस रायपुर बना विजेता

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कुसमी मे कुसुमांजलि क्रिकेट क्लब का हुआ समापन,फाइनल मुकाबले मे कन्हैयालाल एंड संस रायपुर बना विजेता




कुसमी मे कुसुमांजलि क्रिकेट क्लब का हुआ समापन,फाइनल मुकाबले मे कन्हैयालाल एंड संस रायपुर बना विजेता



वाड्रफनगर को 52 रनों से दिया करारी शिकस्त


(संतोष तिवारी) सीधी।
सीधी जिले के कुसमी मुख्यालय मे 27 फरवरी से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का आज 12 मार्च को समापन हो गया 14 दिवसीय तक चले क्रिकेट मैच में कुल 16 टीमो ने हिस्सा लिया जहां 2 टीमो ने फाइनल मुकाबले अपनी जगह बना पाई जिसका फाइनल मुकाबला आज शुक्रवार को वाड्रफ नगर एवं कन्हैया लाल एंड संस रायपुर के बीच शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी के मैदान में यह क्रिकेट मैच खेला गया फाइनल मैच का शुभारंभ करने  कुसमी  जनपद  अध्यक्ष हीराबाई सिंह कुसमी एसडीएम आर.के. सिन्हा एसडीओपी आर .के. शुक्ला मैदान में पहुंचे जिनकी उपस्तिथी मे टास कराया गया टॉस वाड्रफनगर की टीम ने जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया बैटिंग के लिए उतरी कन्हैया लाल एंड संस रायपुर की टीम ने पहले बल्लेवाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरो मे 125रन बनाकर आल आउट हो गयी 125 रनो  का पीछा करने उतरी वाड्रफ नगर की पूरी  टीम 14 वे ओवर मे 73 रन बनाकर आल आऊट हो गयी इस तरह कन्हैयालाल एंड संस रायपुर ने फाइनल मुकाबला मैच अपने नाम करते हुए 52 रनों से जीत लिया फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच  राजकुमार सिंह रहे जिन्होंहे 5 महत्वपूर्ण विकेट लेते हुए टीम के लिए 12 रनो की पारी भी खेली कुशुमांजली क्रिकेट टीम कुसमी के आनर जितेंद्र गुप्ता , क्लब के सचिव डॉ ए एच अंसारी ,भगवार सरपंच संजय मौर्या, उपसरपंच त्रिभुवन सिंह के हस्ते विजेता टीम को 25 हजार नगद के साथ ट्रॉफी दी गई है वहीं उप विजेता टीम को  ₹11000 नगद राशि के साथ ट्राफी दिया गया । पूरे मैच में कमेंटेटर और आयोजक की भूमिका अदा करने वाले बद्री प्रसाद गुप्ता के साथ पूरे मैच में अंपायर के रूप में  विष्णु शर्मा विमल जायसवाल को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया आज के इस फाइनल मैच में हजारों की संख्या में क्रिकेट मैच का आनन्द लेने दर्शक दीर्घा सुबह से ही मैदान में मुकाबले के अंत तक डटकर मैच का आँखोदेखा हाल देखते रहे दर्शकों से पूरा मैदान खचाखच भरा रहा मैच के अंत में लकी ट्रेडर्स के आनर जितेंद्र गुप्ता द्वारा दोनों टीमो के खिलाड़ियों का मनोबल बढाते हुये आशीर्वचन देते हुए समस्त कार्यकर्ताओ सहयोगियों के प्रति  आभार प्रकट किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ