विधानसभा चुनाव के पहले रामायण के 'राम' अरुण गोविल भाजपा में हुए शामिल
कोलकाता।
लोकप्रिय टेलीविजन सीरियल रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने अब राजनीतिक पारी की शुरुआत की है, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन आज थाम लिया है,अरुण गोविल बंगाल चुनाव में बीजेपी के पक्ष में प्रचार करेंगे, मिली जानकारी के अनुसार गोविल बंगाल में करीब 100 सभाएं करेंगे।
पश्चिम बंगाल में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. हालांकि इससे पहले ही अभिनेता रहे अरुण गोविल भारतीय जनता पार्टी से जुड़ चुके हैं. अरुण गोविल ऐसे अभिनेता हैं जो 90 के दशक में टेलीविजन सीरियल रामायण से फेमस हुए थे. रामानंद सागर की 90 के दशक में दिखाई जाने वाली 'रामायण' की यादें आज भी लोगों के जहन में ताजा है. इस धार्मिक सीरीयल में भगवान राम का किरदार अरुण गोविल ने ही निभाया था और यहीं से अरुण ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी।
जानिए कौन हैं अरुण गोविल';
उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मे अरुण गोविल ने जी. एफ. कॉलेज शाहजहांपुर, मेरठ यूनिवर्सिटी से इंजिनियरिंग साइंस की पढ़ाई की. अपनी पढ़ाई के बाद ही अरुण गोविल ने कुछ प्ले में हिस्सा लिया था. अरुण गोविल के पिता श्री चंद्र प्रकाश गोविल सरकारी नौकरी करते थे. अरुण 6 भाई-बहनों में चौथे नंबर पर थे।
0 टिप्पणियाँ