लगाएं मास्क, सेनेटाइजर का करें उपयोग- वीडी शर्मा
(सुधांशु द्विवेदी)भोपाल ।
विजय मार्केट में मंगलवार शाम को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा, विधायक कृष्णा गौर पहुंचे और अपने हाथों से गोल घेरे बनाए। संदेश दिया कि कोरोना से बचना है तो शारीरिक दूरी रखें। हमेशा मुंह पर मास्क पहने और हाथों को बार-बार धोएं या सैनिटाइज करें। भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, कलेक्टर अविनाश लवानिया, डीआइजी इरशाद वली, निगमायुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी भी मौजूद थे। कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए जन-जागरूकता के तहत विजय मार्केट बरखेड़ा में निगम ने कार्यक्रम आयोजित किया। प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से हर व्यक्ति को सुरक्षित रखना है और इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने व्यापारियां से आव्हान किया कि वे अनिवार्य रूप से मास्क पहनें और दुकान के सामने गोले बनवाए। जिससे ग्राहक बारी बारी से अपना वस्तु आसानी से खरीद सके। इसके बाद उन्होंने विधायक कृष्णा गौर के साथ दुकानों में जाकर व्यापारियों को मास्क भी पहनाए। शाम सात बजे सायरन के समय दो मिनट खड़े होकर उन्होंने लोगों को जागरूक किया।
0 टिप्पणियाँ