यात्रियों के हवाई सफर में कोरोना बना बाधक

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

यात्रियों के हवाई सफर में कोरोना बना बाधक



यात्रियों के हवाई सफर में कोरोना बना बाधक 


भोपाल। 
राजा भोज एयरपोर्ट से देश के विभिन्न शहरों की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार आठवें माह बढ़ी। फरवरी में भोपाल से 75 हजार से अधिक यात्रियों ने सफर किया है। यह आंकड़ा पिछले कोरोना काल से उबरने का संकेत दे रहा है, लेकिन इस माह फिर कोरोना संकट शुरू होने से यात्रियों की संख्या कम होने लगी है। खासतौर पर मुंबई उड़ानों में कम यात्री बुकिंग करा रहे हैं।
पिछले साल मार्च में कोरोना संकट शुरू हुआ था। यात्रियों की संख्या धीरे-धीरे कम होने लगी थी। एक समय तो हवाई यातायात 90 फीसद तक कम हो गया था लेकिन जुलाई 2020 के बाद यात्रियों की संख्या में इजाफा होने लगा। पिछले आठ माह के आंकड़ें बता रहे हैं कि हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जारी फरवरी 2021 के आंकड़ों के मुताबिक इस माह भोपाल से 75 हजार 628 यात्रियों ने सफर किया। विमानों ने 805 फेरे लगाए। इधर, कोरोना की दूसरी लहर का असर एयरलाइंस क्षेत्र पर पड़ता नजर आ रहा है। इस सप्ताह भोपाल से विभिन्न शहरों की ओर यात्रा करने वालों की संख्या अचानक कम हो गई है। खासतौर पर मुंबई उड़ानों में कम सीटें बुक हो रही हैं। इंडिगो को तीन दिन पहले कम बुकिंग के कारण ही मुंबई की एक उड़ान को निरस्त करना पड़ा था। 28 मार्च से शुरू हो रहे समर शेड्यूल में भोपाल से छह उड़ानें शुरू हो रही हैं। इंडिगो एयरलाइंस की आगरा, प्रयागराज एवं मुंबई, एयर इंडिया की पुणे, दिल्ली एवं मुंबई तक नई उड़ान शुरू करने जा रहा है। इन उड़ानों का शेड्यूल जारी हो चुका है। बुकिंग भी हो रही है, लेकिन उड़ानें कितने दिन चलेंगी यह तय नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ