सीधी से बड़ी खबर:बरातियों से भरा आटो पलटा, पाँच लोग घायल
(संतोष तिवारी)सीधी
जिले के भुइमाण थाना अंतर्गत भुईमाड कुरूचु मार्ग पर केशलार घाटी में बीते रविवार की रात्रि तकरीबन 9 बजे बरातियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर केशलार घाट मे पलट गया।जिससे ऑटो में सवार पांच लोग घायल हो गए। भुईमाण पुलिस की मदद से घायलों को नजदीकी सरई अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उनका उपचार जारी है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमरोला सरपंच धर्मजीत सिंह के पुत्र विजय बहादुर सिंह की बारात बैलाताल से दहजुड गाँव जा रहा थी , जिसमें ऑटो वाहन भी बरातियों को लेकर शादी समारोह में जा रहा था बारातियों से भरा ऑटो जैसे ही केशलार घाट पहुँचा आटो चालक ने अपना आपा खो बैठा और ऑटो घाट मे ही पलट गई जिससे ड्राइवर समेत 4 बराती घायल हो गए । खुदा का शुक्र कहा जाय या संयोग अच्छा रहा कि जिस ओर आँटो पलटा अगर उसकी दूसरी आटो पलटा होता तो कई फीट नीचे गहरी खाई में चला जाता ऐसे में बहुत बडा हादसा होते होते बच गया और बड़ी अनहोनी टल गई, घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा भुईमाण थाने को दी गयी ,घटना की जानकारी मिलते ही भुईमाण थाना प्रभारी संतोष चौरसिया अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, और पलटे हुए ऑटो को उठवा कर घायलो को बाहर निकाला और घायलों को अपने वाहन से सरई शासकीय अस्पताल पहुंचाया ।
हादसे में ये हुए घायल -
(1) अर्जुन पिता मनीलाल बसोर उम्र 32 वर्ष (2) दिनेश पिता फक्कड़ बसोर उम्र 28 वर्ष (3) रामलखन पिता रामशरण बसोर उम्र 35 वर्ष (4) नारायण सिंह पिता जमहिर सिंह उम्र 45 वर्ष (5) लखपति पिता महावीर सिंह उम्र 47 वर्ष घायलो मे शामिल हैं,घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरई मे चल रहा हैं।
इनका कहना है
संतोष चौरसिया थाना प्रभारी भुईमाण---
एफ आई आर दर्ज कर ली गयी है पूरे मामले कि तत्काल जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ