नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश: चार लाख रुपये से अधिक के नकली नोट पकड़ाये

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश: चार लाख रुपये से अधिक के नकली नोट पकड़ाये




नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश: चार लाख रुपये से अधिक के नकली नोट पकड़ाये



बालाघाट।
 डिंडौरी-मंडला के रास्ते बालाघाट आ रही नकली नोटों की बड़ी खेप पुलिस ने पकड़ी है। बैहर थाना पुलिस ने कान्हानेशनल पार्क से लगे बम्हनी चौराहे पर दो बाइक सवारों के कब्जे से करीब चार लाख चौरान्यवे हजार रुपये के एक ही सीरीज के नकली नोट जब्त किए हैं। नकली नोटों के खेप लेकर बालाघाट आने वाले चारों आरोपित डिंडौरी-मंडला जिले के हैं। इन्हें हिरासत में लेकर पुलिस नकली नोट के कारोबार में लिप्त गिरोह पर्दाफाश करने तफ्तीश शुरू कर दी है। बैहर एएसपी श्याम सिह मरावी ने बताया है कि पुलिस गिरफ्त में आए आरोपितों ने एक मंडला जिले का रहने वाला है। उसने बताया है कि मंडला जिले से दो हजार रुपये स्केनर व कलर प्रिंटर की मदद से एक ही सीरीज 9बीआर 381891 के करीब 247 नकली नोट(494000)रुपये एक स्कूटी व बाइक में लेकर अपने तीन साथियों के साथ बालाघाट आ रहा था। जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बम्हनी चौक में घेराबंदी कर पकड़ा है।
मंडला-डिंडौरी के रास्ते बालाघाट नकली नोट की खेप लेकर आ रहे युवकों में मनोहर(30) सिंह पिता वीरेंद्र सोनी किसलपुरी,मनोहर (50) सिंह पिता प्रताप सिंह राठौर बिलासर,अमरित (28) पिता सम्मेलाल चांदरानी रैयत तीनों डिंडौरी निवासी व मुकेश कुमार नंदा (29) पिता स्वर्गीय धनेश कुमार को गिरफ्तार किया है।

इनका कहना है..

डिंडौरी-मंडला के रास्ते आ रही नकली नोटों की खेप को पुलिस ने बैहर थाना क्षेत्र के बम्हनी चौक में पकड़ा है। चार आरोपितों के कब्जे से दो-दो हजार रुपये के नकली 247 नोट मिले हैं। जिन्हें जब्त कर पुलिस ने संबंधितों के
खिलाफ केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। आरोपितों से पूछताछ जारी है। पुलिस पूरे गिरोह का पर्दाफाश करेगी।

अभिषेक तिवारी,
एसपी बालाघाट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ