मेरी सुरक्षा,मेरा मास्क ,कुसमी,भुईमाड़ ,पोंड़ी मे सायरन बजाकर लोगों से मास्क लगाने की अपील

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मेरी सुरक्षा,मेरा मास्क ,कुसमी,भुईमाड़ ,पोंड़ी मे सायरन बजाकर लोगों से मास्क लगाने की अपील



मेरी सुरक्षा,मेरा मास्क ,कुसमी,भुईमाड़ ,पोंड़ी मे सायरन बजाकर लोगों से मास्क लगाने की अपील


कुसमी मे एस डी एम ने मास्क पहनने की अपील प्रदेश के



(संतोष तिवारी)कुसमी

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपील की गई थी कि  23 मार्च को दिन के 11 बजे और शाम को 7 बजे वाहनों का सायरन बजाकर जो जहां है  मास्क लगाने का संकल्प लें उसी परिपेक्ष्य में सीधी जिले के वनांचल कुसमी ब्लॉक में कुसमी ,सहित भुईमाड़,पोंड़ी मे भी सायरन बजाने के साथ मुँह मे मास्क लगाने की अपील की गई  कुसमी मुख्यालय मे एस डी एम,आर के सिन्हा,एवम थाना प्रभारी आर डी द्विवेदी द्वारा वाहनों का सायरन बजाकर मुँह मे मास्क लगाने लोगो से आगाह किया गया एस डी एम श्री सिन्हा ने कुसमी बाजार के दुकानदारों को भी अपनी -अपनी दुकांनो मे मास्क लगाकर बैठने सैनेटाइजर  साबुन आदि रखने एवं दुकानो के सामने ब्रैकेट वाला गोला बनाकर दुकानदारी करने के निर्देश दिए गए । वहीं भुईमाड़ मे थाना प्रभारी संतोष चौरसिया ने अपने पुलिस स्टाफ के साथ भुईमाड़ मे मेन बाजार का भृमण कर दुकानदारों एवम स्थानीय लोगो को मेरी सुरक्षा मेरा मास्क के तहत मास्क लगाने और शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का संकल्प लेने की अपील की वहीं पोंड़ी मे थाना प्रभारी तेजभान सिंह परिहार ने भी पोंड़ी बाजार का भृमण कर लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की समझाइस दी गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ