सीधी : पुराने बस स्टैंड में मिला गुमशुदा बालक
सीधी
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अवधेश सिंह ने जानकारी देकर बताया कि विशेष किशोर पुलिस इकाई सीधी को एक गुमशुदा बालक जिसका नाम किशन है जो अपने माता-पिता का नाम ज्ञानेंद्र सिंह व रिंकी सिंह बता रहा है मिला है। बालक किशन अपने निवास स्थान का पता नहीं बता पा रहा है, बालक की उम्र लगभग 5-6 वर्ष है। बालक को बाल कल्याण समिति सीधी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। गुमशुदा बालक किशन 15 मार्च दिन सोमवार को रात लगभग 9 बजे पुराने बस स्टेण्ड में निर्मला रावत पति शिवपाल रावत निवासी नौगवा दर्षन सिंह थाना जमोडी जिला सीधी को रोते हुये अकेले मिला है। उक्त महिला द्वारा बालक के साथ कोई परिजन न होने के कारण अपने साथ अपने घर ले गयी और 17 मार्च को पुलिस थाना जमोडी ले गयी जहां से उक्त महिला को थाना कोतवाली सीधी ले जाया गया। बालक के परिजनो की पतासाजी न होने के कारण थाना कोतवाली द्वारा उक्त बालक को निर्मला रावत के पास ही रहने दिया गया और 18 मार्च को विशेष किशोर पुलिस इकाई सीधी के सहा. उप. निरीक्षक केशव प्रसाद द्विवेदी महिला प्रधान आर. मनोरमा पाण्डेय व चाइल्ड लाईन टीम द्वारा बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहॉ से बालक को अरूणोदय बालगृह पडरा सीधी में रखा गया है।
श्री सिंह ने आमजन से आग्रह किया गया है कि यदि कोई भी व्यक्ति बालक अथवा उसके परिजनो को जानता व पहचानता हो तो पुलिस थाना कोतवाली, थाना जमोडी, कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग सीधी अथवा अरूणोदय बालगृह पडरा सीधी में उपस्थित होकर सूचित करे अथवा मोबाइल नं 9669045376, 6266382085, 7389281955 अथवा चाइल्ड लाइन हेल्प नं 1098 पर सूचित कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ