पाइप लाइनें टूटने से पानी की हो रही बर्बादी,जिम्मेवार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पाइप लाइनें टूटने से पानी की हो रही बर्बादी,जिम्मेवार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान



पाइप लाइनें टूटने से पानी की हो रही बर्बादी,जिम्मेवार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान


(सुधांशु द्विवेदी)शहडोल। 
जिला मुख्यालय में सैकड़ों जगह नगर पालिका की नल जल सप्लाई वाली पाइप लाइन फूटी पड़ी है जिसके चलते प्रतिदिन जब नल आते हैं उस समय सैकड़ों गैलन पानी सड़क पर बह जाता है। इस समस्या की लगातार जिम्मेदार अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं। पानी की समस्या गर्मी में बड़ा रूप ले सकती है इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। नगरपालिका का पानी सप्लाई वाला अमला इस समस्या को भली भांति जानता है इसके बाद भी इस समस्या को दूर नहीं किया जा रहा है। पॉलिटेक्निक कॉलेज के ठीक सामने पानी की लगातार बरबादी हो रही है। यहां पर पाइप लाइन फूटी पड़ी है। यहां के लोगों का कहना है कि जब भी कोई वाहन इस पाइप के ऊपर से निकलता है वह पाइप फूट जाता है इसके बाद लगातार पानी बहता रहता है जिम्मेदार लोगों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराने के बाद पाइप को जोड़ दिया जाता है पर बाद में फिर से यही समस्या खड़ी हो जाती है। पांडवन नगर के मॉडल रोड एवं शहर के अन्य दूसरे मॉडल रोड में लगातार इस तरह जगह जगह पाइप लाइन फूटी पड़ी हैं जिसके कारण पानी बहकर बरबाद होता रहता है। पानी की बरबादी के कारण आने वाले समय में पानी की कमी हो सकती है और फिर भयंकर गर्मी वाले मौसम में लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ सकता है। सोहागपुर एरिया में भी जगह जगह पाइप लाइन फूटी पड़ी है। शहर के नागरिकों को प्रशासन बार बार यह निर्देश देता है कि हमें पानी की हर बूंद बचाना है। जागरूक नागरिक पानी को बचाने के लिए आगे भी आते हैं लेकिन नगरपालिका का जिम्मेदार अमला इस समस्या को जानकर भी अनजान बना रहता है जिसके कारण पानी की बरबादी हो रही है। कलेक्टर गेट के ठीक सामने भी इसी तरह पानी की बरबादी होती रहती है यदि पानी को सहेजने के लिए पाइप लाइन को ठीक नहीं किया गया तो आने वाले समय में भयावह स्थिति होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ