हादसे में तीन मासूमों सहित पांच लोग घायल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हादसे में तीन मासूमों सहित पांच लोग घायल

हादसे में तीन मासूमों सहित पांच लोग घायल


भोपाल।

 सूखी सेवनिया थाना इलाके में गुरुवार दोपहर एक केचअप फैक्ट्री का बायलर फट गया। विस्फोट से फैक्ट्री का शेड उड़ गया और दीवार ढह गई। हवा में उड़े बायलर के टुकड़े लगने से वहां से गुजर रहे पांच लोग घायल हो गए। इनमें तीन बच्चियां भी शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक गोविंदपुरा स्थित शांति नगर में रहने वाली एक महिला की सैयद सेमरा गांव में टोमेटो केचअप बनाने की फैक्ट्री है। उसमें 20 कर्मचारी काम करते हैं। उनमें अधिकांश महिलाएं हैं। गुरुवार दोपहर लंच के समय सभी कर्मचारी कारखाने से बाहर आकर खाना खाने लगे थे। इस दौरान दबाव अधिक होने के कारण कारखाने के पिछले हिस्से में लगा बायलर तेज धमाके के साथ फट गया। विस्फोट इतना भीषण था कि फैक्ट्री के शेड की चादरें उड़ गईं। बायलर के कमरे की दीवार ढह गई। घटना के समय अपने खेत से काम करके कुछ महिलाएं पैदल घर लौट रही थीं। बायलर के टुकड़े लगने से वे घायल हो गईं। उनकी पहचान नीतू सैनी (25) उनकी बेटी रियांशी (2), चांदनी (6), नीतू की चचेरी बहनों राखी (20) और सिमरन (13) के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही सभी घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
हादसे के समय कर्मचारी लंच करने के लिए कारखाने से बाहर थे। इनमें से आधा दर्जन लोग बायलर के कमरे में ही काम करते हैं। यदि हादसे के समय वे लोग वहां मौजूद रहते तो हादसा काफी गंभीर हो सकता था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ