नीलम होटल सीधी के संचालक केशव चौरसिया ने पेश की ईमानदारी की मिशाल
महिला ने पैसे,पर्स व जरूरी कागजात पाकर धन्यवाद ज्ञापित की
(संतोष तिवारी)सीधी।
सीधी शहर के बस स्टैंड में संचालित नीलम होटल एवम मिष्ठान भंडार मे आज सुबह पड़री(पोंड़ी)गाँव की महिला मानवती साहू नास्ता करने नीलम होटल पहुँची थी जहां वो नास्ता करने के बाद भूलवश अपना पर्स होटल के टेबिल मे छोड़कर चली गयी थीं कुछ घण्टो बाद जब मानवती को अपना पर्स पैसा याद आया मानो उनके लिए कुछ समय तक पैरों तले जमीन खिसक गई उनको यह लगा कि मैंने पर्स कही गिरा दिया है जिसके बाद वो जिस जिस जगह गयी थीं ढूढते ढूढ़ते नीलम होटल पहुचीं रुंधे स्वर में होटल संचालक केशव चौरसिया से जब पर्स के बारे में पूंछा तो तत्काल श्री चौरसिया ने उनका पर्स पैसा और जरूरी कागजात देकर ईमानदारी की मिसाल पेश की पर्स पैसा कागजात पाकर महिला मानवती ने जहां राहत भरी सांसे ली और होटल संचालक की इस सहृदयता पर पर धन्यवाद ज्ञापित की एक जिम्मेदार नागरिक के बताओ अपना फर्ज निर्वहन को लेकर नीलम होटल व्यवसाई केशव चौरसिया की हर तरफ सराहना की जा रही है एवम लोगो द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया जा रहा है।
इनका कहना है केशव चौरसिया-----
चूंकि मेरा व्यवसाय होटल का है ऐसी घटनाएं होती रहती हैं किसी का मोबाइल छूट जाता है तो किसा का कुछ उस महिला का टेबिल मे पर्स छूट गया था जिसमे पैसा और आधार कार्ड वगैरह था मेरी नजर उस पर पड़ी और मैंने कर्मचारी से रखवा लिया जैसे महिला आईं मैने उन्हें वापस दे दिया मैं हमेशा ईमानदारी से जी रहा हूं किसी का छुटा सामान आज तक नही लिया जिससे मेरा भी आज तक कोई सामान नही गिरा।
0 टिप्पणियाँ