प्रकृति का अनुपम उपहार खास है महान नदी का झरना देखने पहुँचे अपर कलेक्टर एवम ई.ई.

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रकृति का अनुपम उपहार खास है महान नदी का झरना देखने पहुँचे अपर कलेक्टर एवम ई.ई.



प्रकृति का अनुपम उपहार खास है महान नदी का झरना देखने पहुँचे अपर कलेक्टर एवम ई.ई. 


(संतोष तिवारी)कुसमी।

प्रकृति से प्रेम करने वालों के लिए कुसमी ब्लॉक के महान नदी के बीच बसा महान का झरना प्रकृति द्वारा प्रदत्त एक अनुपम उपहार है इस झरने के माध्यम से प्रकृति का अदभुद नजारा देखने को मिलता है तकरीबन 20 फिट की ऊंचाई से सुंदर पत्थरो से गिरते पानी की कल-कल धारा बरबस ही लोगों का ध्यान खींचती है पत्थरो के बीच से गिरता झरना मन को सकून देता है महान नदी को प्रकृति की सुंदरता का वरदान मिला है खूबसूरत महान नदी में छाई हरियाली और पहाड़ बरबस ही पर्यटकों की अपनी ओर खींचता चला जा रहा है बीते शनिवार को ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला जहाँ जिले के 2 प्रशासनिक अधिकारियों जिनमे अपर कलेक्टर श्रेयस गोखले,व ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सीधी के जिला कार्यपालन यंत्री हिमांशू तिवारी महान के झरना स्थल वाले जगह पहुँचकर कुछ पल गुजारें बताते चलें कि जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर सीधी कुसमी मार्ग पर ठाड़ीपाथर गाँव से 2 किलो मीटर दूर महान पुल से दक्षिणी ओर 500 मीटर की दूरी पर पहाड़ों के बीच झरने व पेंड़-पौधों के लुभावने प्राकृतिक नजारे लोगों को सकून व मस्ती का एक साथ अहसास कराते हैं ऐसे में यह जगह प्रकृति का वरदान ही कहा जा सकता है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं यहां कुछ सालों से इस झरने को देखने सैलानी भी पहुँचने लगे हैं।-

पर्यटक स्थल के रूप में हो सकता है विकसित----------

आने वाले दिनों में महान नदी का झरना पर्यटक के रूप में विकसित हो सकता है फिलहाल यह स्थान संजय टाइगर बफर जोन अंतर्गत आता है जो खूबसूरत वादियों को बिखेर रहा है  ऐसे में जिला प्रशासन के साथ अगर वन विभाग द्वारा पर्यटक के रूप में विकसित किया जाता है तो निश्चित रूप से  सैलानियों के आकर्षण का केंद्र तो बनेगा ही स्थानीय स्तर पर बेरोजगारो को रोजगार भी मुहैया हो जाएगी


 इनका कहना है


श्रेयस गोखले अपर कलेक्टर सीधी--------

कुसमी क्षेत्र वैसे भी प्राकृतिक संपदाओं से भरा हुआ है पर्यटन की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण स्थान है हमने इसके बारे में सुना था इसलिए बगैर नजरअंदाज किये जिसे देखकर आनन्द की अनुभूति भी हुई और यह शानदार जगह है संजय टाइगर रिजर्व से यह भी जुड़े जिला प्रशासन के द्वारा आने वाले दिनों में पर्यटन स्थल से जोड़कर विकास के साथ पर्यटन के माध्यम से लोगों को रोजगार मिले प्रयास किया जाएगा ।


हिमांशू तिवारी(जिला कार्यपालन यंत्री सीधी)-------- 
अपने जीवन मे मैंने जितने पर्यटक स्थल  घूमे हैं उनमें से बहुत ही अच्छा एवम अदभुद स्थल है इतना ही नही यहां का झरना शुध्द ,पवित्र,एवम खूबसूरत और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है इसको टूरिजम की दृष्टि से डवलपमेंट करेंगे तो इसे कैसे बचाके रखेंगे लोगों को एजुकेट करके ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ