लूट के झूठे मामले का पर्दाफाश:सबक सिखाने के लिए 95 हजार रुपये लूट की झूठी रची थी कहानी
जबलपुर।
ऑटो चालक एक झूठ ने पुलिस अधिकारियों को परेशान कर दिया। ऑटो चालक ने चार नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ दिनदहाड़े 95 हजार लूट की शिकायत विजयनगर थाने में की थी। जिसके बाद पुलिस की कई टीमें लुटेरों की तलाश में जुट गईं। पुलिस टीम परेशान होती रही, किंतु लूट की घटना के संबंध में कोई दूसरा हाथ नहीं आया। कछियाना मोहल्ला बड़ी उखरी निवासी विजय कुमार कुशवाहा ने एक क्लीनर को सबक सिखाने के लिए उसके खिलाफ 95 हजार रुपये लूट की झूठी कहानी रची थी। विजयनगर पुलिस थाना पहुंचकर उसने 27 मार्च को आरोप लगाया था कि मुस्कान प्लाजा के पास चार नकाबपोशों ने उससे 95 हजार रुपये लूट लिए और ऑटो में तोड़फोड़ करने के बाद भाग गए। लुटेरों की तलाश में सक्रिय हुई पुलिस ने लोगों से बातचीत की तो पता चला कि विजय जो घटना बता रहा है वह हुई ही नहीं। पुलिस ने विजय से कड़ी पूछताछ की। जिसके बाद वह अपने भाई के साथ पुलिस अधिकारियों के समक्ष उपस्थित हुआ। उसने बताया कि सुरेंद्र केवट से बदला लेने के लिए उसने लूट की कहानी बताई थी। उसने सुरेंद्र को 18 हजार रुपये उधार दिए थे। वह रकम नहीं लौटा रहा था। साथ ही उसने सुरेंद्र के साथ साझेदारी में गन्न्े की खेती की थी। उसने साझेदारी तोड़कर उसे बाहर कर दिया था। जिससे वह आहत था और उससे बदला लेने के लिए पुलिस से लूट की शिकायत की थी। उसने बताया कि सुरेंद्र क्लीनर का काम करता है।
0 टिप्पणियाँ