8 वर्षीय मासूम के साथ किया था कुकृत्य,आरोपी पिता को न्‍यायालय ने सुनाई सजा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

8 वर्षीय मासूम के साथ किया था कुकृत्य,आरोपी पिता को न्‍यायालय ने सुनाई सजा




8 वर्षीय मासूम के साथ किया था कुकृत्य,आरोपी पिता को न्‍यायालय ने सुनाई सजा



भोपाल।  

श्रीमती वंदना जैन अपर सत्र न्‍यायाधीश के न्‍यायालय ने 8 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ बलात्‍संग करने वाले आरोपी सगे पिता श्‍यामू पांडे उम्र 35 वर्ष को धारा 363, 366ए, 376(2) भादवि एवं 5/6 पाक्‍सो एक्‍ट में दोषी पाते हुये धारा 376(2भादवि में आजीवन  सश्रम कारावास एवं 2000 रू  के अर्थदंड एवं धारा 366ए भादवि में 7 वर्ष कारावास सश्रम व 1000 रू अर्थदंड एवं धारा 363 भादवि में 3 वर्ष सश्रम कारावास एवं 500 रू  के अर्थदंड से दंडित किया। आरोपी को दी गई आजीवन कारावास की सजा प्राकृतिक जीवनकाल तक रहेगी।
शासन की ओर से अभियोजन का संचालन विशेष लोक अभियोजक श्रीमती सीमा अहिरवार ने किया।
मीडिया प्रभारी सुश्री दिव्‍या शुक्‍ला ने बताया कि दिनांक 29.11.18 को पीडिता उम्र 8 वर्ष की मां ने थाना गौतमनगर में रिपोर्ट लेख कराई कि उसने वर्ष 2013 में श्‍यामू पांडे से तलाक ले लिया था जिससे उसकी एक पुत्री थी, जो पीडिता ही है। दूसरी शादी  करने के बाद फरियादिया अपने दूसरे पति के साथ अपनी पुत्री सहित अपनी दादी के पास रहती थी उसी मोहल्‍ले में आरोपी श्‍यामू पांडे भी रहता था । वह जिस मकान में रहती है वह दो कमरो का था जिसके एक कमरे में वह तथा उसका पति सोता था, तथा दूसरे कमरे में पीडिता अपनी  दादी के साथ सोती थी। दिनांक 28.11.18 को करीब 12 बजे रात में वह सब खाना-पीना खाकर सो गये थे उसकी बेटी पीडिता दादी के पास सो रही थी तभी रात करीब 1.30 बजे उसकी दादी ने आवाज लगाई  कि पीडिता नहीं है, तत्‍पश्‍चात उनहोंने पीडिता को घर में एवं आस-पास तलाश किया , आस पास के लेाग भी जाग गये थे। पीडिता के न मिलने पर रिपोर्ट लिखाने जब थाने गये तभी फरियादी की पडोसन पूजा ने फरियादी  को फोन पर बताया कि पीडिता घर आ गई है, तब उसने घर आकर देखा तो पीडिता  ठंड से कांप रही थी, घबराई एवं डरी हुई थी, तब फरियादिया ने पीडिता से पूछा कि वह कहां गई थी, पीडिता इतनी डरी हुई थी कि उसने रात में कुछ नहीं बताया । दूसरे दिन जब फरियादिया ने पीडिता से प्‍यार से पूछा तो पीडिता ने बताया कि पापा श्‍यामू उसे रात में सोते में से गोदी में उठाकर रेलवे लाईन पटरी के किनारे ले गये थे। जहां पर पीडिता की नींद खुल गई तो पापा उसे जमीन पर लेटाकर उसके साथ गलत काम कर रहे थे। पीडिता के चिल्‍लाने पर पापा उसे वहीं छोडकर भाग गये थे और उससे बोले कि घर में दादी और मम्‍मी  नू कुछ पूछा तो कह देना कि बाथरूम करने गई थी। फरियादिया ने  थाने में आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी।  शासन द्वारा उक्‍त प्रकरण को जघन्‍य एवं सनसनीखेज की श्रेणी में चिन्हित किया गया था। न्‍यायालय में अभियोजन ने शासन की ओर से अपने पक्ष रखे, अभियोजन के द्वारा पेश किये गये साक्षियों को विश्‍वसनीय मानते हुये न्‍यायालय द्वारा आरोपी श्‍यामू पांडे को दोषी मानते हुये दंडित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ