एक ही लड़की से शादी करने पहुँचे 7 दूल्हे, जब दुल्हन के घर को देखे तो उड़ गए होश
भोपाल.
मध्यप्रदेश की राजधानी में शुक्रवार को अजीबो-गरीब मामला आया. कोलार थाने में कई दूल्हे जमा हुए थे. उन्होंने शिकायत कि जब हम बारात लेकर यहां पहुंचे तो न तो दुल्हन, न घरवाले और न ही शादी कराने वाले मिले , उन्होंने बताया की सभी से शादी कराने वाली संस्था शगुन जन कल्याण सेवा समिति के संचालकों ने 20-20 हजार रुपए लिए थे. ये सारे दूल्हे एक ही जगह शादी करने पहुंचे थे।
दुल्हों की शिकायत पर कोलार पुलिस ने ठगी करने वाली संस्था के संचालकों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. ये संस्था अच्छा रिश्ता दिलाने के नाम पर लड़कों को गरीब घरों की लड़कियां दिखाते थे. इन्हें दिखाकर लड़के वालों से 20-20 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन के नाम पर ले लिए जाते थे।और
बाद में संस्था वाले लड़कियों से कहते थे कि लड़के ने शादी से मना कर दिया. तय तारीख पर जब लड़का बारात लेकर बताए स्थानों पर पहुंचता तो यहां ताला लगा मिलता,
शादी कराने वाली संस्था पर भी लगा था ताला:-
35 वर्षीय केशव बघेल भिंड निवासी गुरुवार को बारात लेकर आए तो शादी वाले घर पर ताला लटक रहा था. यहां न तो दुल्हन थी और न परिवार वाले थे, शादी वाले घर मे ताला लगा देखकर सबके होश उड़ गए। टीआई चंद्रभान पटेल के मुताबिक शादी तय कराने वाली शगुन जन कल्याण सेवा समिति के दफ्तर पर भी ताला था. परेशान होकर केशव कोलार थाने पहुंचे तो यहां पहले से 6 दूल्हे और उनके परिजन अपनी-अपनी शिकायत दर्ज करवा रहे थे।
केशव के बहनोई जगदीश 3 महीने पहले भिंड गए थे. बस स्टैंड पर उन्हें शगुन जन कल्याण सेवा समिति का पर्चा मिला. इसमें 4 लोगों के नाम और नंबर दिए गए थे. पर्चे में दावा किया गया था कि समिति गरीब बच्चियों की शादी कराती है. पर्चे पर दिए नंबर पर बात करने पर एक महिला ने कॉल रिसीव किया.
उसने अपना नाम रोशनी तिवारी बताया. उसने रिश्ते के लिए कोलार के विनीत कुंज स्थित ऑफिस बुलाया. 16 जनवरी की दोपहर वे ऑफिस पहुंचे. उन्हें 25 वर्षीय लड़की दिखाई गई. इसके बाद रिश्ता तय हो गया था. रोशनी ने लड़की को अपनी बेटी बताया था. समिति ने शादी कराने के नाम पर 20 हजार रुपए लिए थे।
1 टिप्पणियाँ