मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट: 48 घण्टे में इन इलाकों में होगी मूसलाधार बारिश
नई दिल्ली।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक 11 मार्च से उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है। मार्च का दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए कई राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। आईएमडी ने कहा कि अगले दो दिनों में उत्तरखंड, हिमाचल, कश्मीर, लद्दाख समेत देश के कई जगहों में जोरदार बारिश की संभावना है।
अगले 48 घंटे में होगी मूसलाधार बारिश :-
भारत मौसम विभाग ने कहा अगले 48 घंटों में छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, तटीय कर्नाटक और सौराष्ट्र व कच्छ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश संभावना है। पश्चिमी हिमालयी राज्यों में कुछ इलाकों में बर्फबारी और उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की बारिश की संभावना है।
इन इलाकों में अगले दो दिन में होगी झमाझम बारिश;-
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 11-13 मार्च तक उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, तटीय कर्नाटक और सौराष्ट्र व कच्छ के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश की की चेतावनी दी गई है।
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक पूरे हफ्ते दिल्ली-एनसीआर के ऊपर बादल छाए रहेंगे। 12 मार्च को तेज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। बता दें कि हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जिसके कारण पहाड़ी इलाकों में बारिश-बर्फबारी के साथ ही मैदानी इलाकों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। राज्य में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
मध्यप्रदेश के इन जिलों में भी होगी वारिश:-
वहीं, पाकिस्तान और उसके आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। मराठवाड़ा में ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश पर भी एक चक्रवात बन गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक गुरुवार से मप्र में विपरीत दिशा की हवाओं (पूर्वी-पश्चिमी) का टकराव भी होने जा रहा है। इस वजह से गुरुवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, जबलपुर, शहडोल संभाग के अलावा भोपाल, इंदौर में भी धूल भरी हवा के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
0 टिप्पणियाँ