सीधी:आयुष्मान कार्ड बनाने ग्रामपंचायत वार शिविरों का किया जा रहा आयोजन: 31 मार्च तक बनवाएं निःशुल्क कार्ड
सीधी।
प्रतिवर्ष पात्र परिवार को 5 लाख रुपए तक निःशुल्क इलाज की मिलती है सुविधा
----
जिले में ‘‘आपके द्वार आयुष्मान’’ अभियान के तहत 31 मार्च तक निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है। सभी पात्र परिवारों को योजना का लाभ प्राप्त हो इस उद्देश्य के साथ ग्राम पंचायत वार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को उक्त शिविरों के माध्यम से सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु निर्देशित किया गया है। कलेक्टर श्री चौधरी ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को निर्धारित तिथि के विषय में पात्र परिवारों को अवगत कराते हुए उनके आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र परिवार योजना के लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए।
कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, स्वयं सेवी संगठनों, गणमान्य नागरिकों से अपील की गई है कि जिले के सभी पात्र नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग करें तथा लोगों को योजना के लाभ के प्रति जागरूक करें जिससे प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ प्राप्त हो सके। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष पात्र परिवार को 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त प्रदान किया जाता है। आयुष्मान भारत निरामयम योजना का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों को गुणवत्तापूर्ण इलाज समय पर उपलब्ध कराना है। सभी संबल कार्डधारी, खाद्यान्न पर्ची धारी एवं ऐसे सभी लोग जिनका नाम एस. ई. सी.सी. सूची में है वह सभी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र हैं। कार्ड बनवाने के लिए अपने परिवार की समग्र आईडी, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड इनमें से कोई भी दस्तावेज लेकर कॉमन सर्विस सेंटर या महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र में पहुंचे। ऐसे परिवार जिनमें मुखिया का आयुष्मान कार्ड बना है वह अपने परिवार के दूसरे सभी सदस्यों का कार्ड भी बनवाएं। यदि लाभार्थी को कार्ड बनवाने में कोई समस्या आती है तो लोक सेवा केंद्र के हेल्पडेस्क कर्मचारी से सहायता ले सकते हैं। आयुष्मान कार्ड संबंधी अधिक जानकारी के लिए नागरिक टोल फ्री नंबर 18111565 एवं 14555 पर कॉल कर सकते हैं या वेबसाइट https://pmjay-gov-in पर लॉग इन करने के अलावा लोक सेवा केंद्र या जन सेवा केंद्र में संपर्क कर सकते हैं।
12 मार्च को यहां लगेंगे शिविर
---
12 मार्च को जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़रा, कुबरी, अमरवाह, कोठार, तेदुआ, बघमरिया, गाड़ा लोलर सिंह, खाम्ह, बढ़ौरा, बम्हनी, बरम्बाबा, बारी, चौफाल कोठार, डिहुली, डोल कोठार, कमर्जी, करवाही, कोल्हूडीह, लाकेड़ा महराजपुर, ओबरहा, पड़खुरी, पटेहरा खुर्दएवं विष्णू टोला में शिविर लगेगा। जनपद पंचायत सिहावल अंतर्गत ग्रामपंचायत अमरपुर, अमिलिया, बड़ा गॉव, बघोर, बघौड़ी, बहरी, बलैया, बमुरी, बांकी, बरबंधा, बेलहा, बनमारी, भरूही, भितरी, बिठौली, चमरौहा, चन्दवाही, चितंग, चितवरिया, चोरही, ददरी कला, ददिहा, दमक, देवरी एवं देवगांव में शिविर लगेगा। जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत अगडाल, अहिरान टोला, अकौरी, अमरपुर, अमिलहा, अमिलई, बडेसर, बड़खरा 734, बड़खरा 740, बडोखर, बाघड़ धवैया, बाघड़ खास, बघवार, बरौ, बेलदह, भैसरहा, भरतपुर, भेलकी, बिठौरी, बोकरो बूसी, बुडगौना, चकडौर, चदौनिया एवं चदरेह में शिविर लगेगा। जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत अमेडिया, अमहिया, बकवा, बनिया टोला, भुमका, बुधरी टोला, चमराडोल, चन्दरोही डोल, चूल्ही, चौहानन टोला, दादर, डांगा एवं दरिया में शिविर लगेगा। जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत लुरघुटी, अमरौला, खरबार, खोखरा, बघवार, पिपराही, दुबरीकला, मझिगवां, रामपुर, वस्तुआ एवं करौल में शिविर लगेगा।
13 मार्च को यहां लगेंगे शिविर
---
मार्च को जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत ग्राम पंचायत नौगवां धीर सिंह, बघौऊ, बंजारी, बरहाई, बमुरी, बटौली, बेदुआ, भगोहर, भमरहा, हड़बडो, बरमानी, छवारी, छुहिया, चिलरी कला, चूल्ही, देवगढ़, डेम्हा, गाड़ा बबन सिंह, गांधी ग्राम, जमोड़ी सेगरान, जमोड़ी कला, जमुनिहा कला, झगरहा, जोगीपुर दक्षिण एवं करगिल में शिविर लगेंगा। जनपद पंचायत सिहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत डिहुली खास, डिहुली नं. 3, डोल, दुअरा, दुअरा कला, दुधमनिया, गहिरा, गजरही, गेरूआ, घोघरा, घोपारी, गोडाही, हटवा देवरथ, हटवा खास, हिनौती, जमुआर, जनकपुर, कडि़यार, कारीमाटी, कोरौली कला, कोरौली खुर्द, खड़बडा, खैरा एवं खोचीपुर में शिविर लगेगा। जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत भारा दिग्विजय सिंह, चोरगढ़ी, डढि़या, धनहा, डिठौरा, दौरा, राधोवान, गौरदह, घटोखर, घुघटा, गोपाल पुर, गुजरेड़, हनुमानगढ़, हर्दिहा पवाई, ईटहा, जमुनिहा नं.-2, झगरी, झाला, झलवार, झांझ, कधवार, कापुरी बढौलिया, कपुरी कोठार, करौदिया एवं कटौली में शिविर लगेगा। जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी, देवई, धनौली, धनवा डोल, दिया डोल, गजारी, गिजवार, जमुआ नं.1, जमुआ नं. 2, जोवा, जोडौरी, कंजवार एवं करमाई में शिविर लगेगा। जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत भदौरा, रैदा, सोनगढ़, भुईमाड़, चिनगवाह, कुन्दौर, दुअरी, ददरी, गुढ़धार, गुढ़धार, गुढ़धार, शंकरपुर, देवा एवं गैवाता में शिविर लगेगा।
0 टिप्पणियाँ