महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट: एक दिन में 30 हजार के पार नए केस
मुंबई।
महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों का रिकॉर्ड एक बार फिर टूट गया है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 30,355 नए केस सामने आए हैं। वहीं इस वायरस की वजह से 99 और मरीजों की मौत हो गई है। नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 24,79,682 हो गई है। वहीं अब तक 53,399 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हो चुकी है। राज्य में कुल एक्टिव केस 210120 हैं।
मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3775 नए केस मिले, जबकि 10 लोगों की मौत हो गई। 1647 रिकवर भी हुए हैं। नागपुर में 3614 नए केस मिले और 32 लोगों की मौत हुई।शहर में सख्ती से लॉकडाउन लागू है। नागपुर में अब तक 1 लाख 93 हजार 080 केस सामने आ चुके हैं जबकि 1 लाख 59 हजार 108 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।
बीएमसी का बड़ा फैसला:-
मुबंई में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने एहतियात के तौर पर बड़ा फैसला लिया है।अब से मुंबई में रेलवे स्टेशन, बस डिपो, मॉल, बाजार, पर्यटन स्थल और सरकारी कार्यालयों जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर रैंडम एंटीजन टेस्टिंग की जाए। इस दौरान अगर कोई टेस्ट करवाने से मना करता है, तो उस पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दायर किया जा सकता है। मॉल में विजिट करने वाले लोगों को टेस्ट का खर्चा उठाना होगा, जबकि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर होने वाले टेस्ट का खर्च बीएमसी उठाएगी।
0 टिप्पणियाँ