सांसद के मुख्य अतिथि ,विधायक की अध्यक्षता मे 30 सीटर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हुआ लोकार्पण
विधायक की पहल पर अस्पताल के सामग्री एवम सुविधाओं हेतु सांसद से लेकर समाजसेवी तक दान के लिए किए घोषणा
(संतोष तिवारी)सीधी।
कुसमी के भगवार मे 2 करोड़ 40 लाख 32 हजार की लागत से बना नवीन 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण आज शनिवार को सांसद रीती पाठक के मुख्य अतिथि,धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम की अध्यक्षता सीधी कलेक्टर रवींद्र चौधरी पूर्व जनपद अध्यक्ष जमुनी देवी,मंडल अध्यक्ष पोंड़ी अनीता सिंह,कुसमी रामानुज पनाडिया, जिला मंत्री इंद्रप्रकाश गुप्ता,दिलशरण सिंह,डॉ आर डी साहू,कमलेश गुप्ता गोतरा,सरपंच नारायण सिंह,सुग्रीव सिंह,अजय प्रताप मौर्या,एस डी एम आर के सिन्हा,मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी ,वरिष्ठ समाजसेवी जितेंद्र गुप्ता सी एम एच ओ डॉ बी एल मिश्रा आदि की उपस्तिथी मे लोकार्पण किया गया इस दौरान सांसद विधायक ने फीता काटकर अस्पताल का शुभारंभ किया शुभारंभ अवसर सांसद रीती पाठक ने कहा कि मुझे गर्व है कि विधायक जी के प्रयासों से आज महत्वपूर्ण आवश्यकता के रूप में अस्पताल की सुविधा मिली है इस दौरान सांसद ने विधायक की मांग पर अस्पताल की सुविधा एवम सामग्री हेतु सांसद निधि से 10 लाख के साथ 1एम्बुलेंस वाहन देने की घोषणा की गई वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम ने कहा कि आज कुसमी विकासखंड वासी बेहतर स्वास्थ सुविधा मिलने से सौभाग्यशाली हो गए वहीं जिले के कलेक्टर रवींद्र चौधरी ने कहा कि बहुत ही गर्व और खुशी का विषयहै की आज कुसमी अंचल में स्वास्थय केंद्र बनकर तैयार हुआ है कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि जो भी संसाधन की आवश्यकता होगी हम ऐसे संसाधन जुटाएंगे यह अंचल बांकी छेत्रो से बेहतर हो पढ़ाई, स्वास्थ्य,सामाजिक स्कीम हो शासन की सारी योजनाओं को प्रथमिकता से आम जन तक उसका लाभ पहुचाया जाएगा।
एयर कंडीशनर अस्पताल बनाने लोगों से मंच से मांगा सहयोग,आगे आये लोग----------------
30 बिस्तरीय अस्पताल के वार्डो को ए .सी,फ्रिज सहित अन्य जरूरी सुविधाओं के लिए धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम ने सांसद, कलेक्टर से लेकर स्थानीय समाजसेवियों से सहयोग मांगा जिस पर सांसद ने 10 लाख की राशि के साथ एम्बुलेंस देने की घोषणा,कलेक्टर सीधी ने बचा काम पूरा करने का आश्वासन के साथ सी एम एच ओ श्री मिश्रा द्वारा 1 एम्बुलेंस,1 शव वाहन उपलब्ध कराने का आश्वासन,मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुसमी द्वारा 5 लाख की राशि के साथ 2 ए सी,एस डी एम कुसमी की ओर से 2 ए सी, संविदाकार रमेश साहू द्वारा 2 ए सी,कार्यापालन अधिकारी स्वास्थय सेवा श्री खरे द्वारा 2 ए सी वरिष्ठ समाजसेवी जितेन्द्र गुप्ता द्वारा 2ए सी,इंद्रप्रकाश गुप्ता द्वारा 2 नग ए सी,दिलशरण् सिंह द्वारा 2 ए सी,अनीता सिंह मण्डल अध्यक्ष पोंड़ी द्वारा 1 नग ए सी,विवेक शुक्ला द्वारा 1 नग ए सी,लगवाए जाने के साथ बी ई ओ डी पी सिंह द्वारा 1 फ्रिज,देने की घोषणा की गई धौहनी खुद विधायक ने खुद मंच से 10 लाख रुपये विधायक विकास निधि से अस्पताल की व्यवस्था हेतु देने की घोषणा की गई है ।इस दौरान उक्त लोकार्पण कार्यक्रम में जनपद के उपयंत्री अनित दीपांकर, सुदेश अग्रवाल, कुँवर आजाद सिंह,पंकज मिश्रा,अखिलेश पांडेय,प्रदीप द्विवेदी, सचिव रामभद्र शुक्ला,राजेश मिश्रा,विपिन सिंह,राजेश गुप्ता,शिवमूरत द्विवेदी धनराज सिंह,शिवपूजन शुक्ला,आनन्द तिवारी ,रजनीश द्विवेदी सहित स्वास्थय विभाग के अन्य अधिकारी उपस्तिथ थे ।
सी एम एच ओ ने जनपद अध्यक्ष को नही दिया बुलावा-------
-लोकार्पण कार्यक्रम मे जिस शिला पट्टी में कुसमी जनपद अध्यक्ष का नाम विशिष्ट अतिथि के रूप में लिखा गया था लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार सी एम एच ओ डॉ बी एल मिश्रा द्वारा उनको कार्यक्रम में बुलाना उचित नही समझा जो चर्चा का विषय बना रहा इस सम्बन्ध मे जब जनपद अध्यक्ष से चर्चा की गई तो उन्होंहे बताया कि मुझे कोई सूचना नही मिली ।
सी ई ओ कुसमी के बुलावे पर ग्राम पंचायतों से पहुँचे हजारो लोग,हितग्राहियों को वितरित किया गया प्रमाण पत्र--------
-वैसे तो यह पूरा कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग का था जिसके कर्ता-धर्ता जिले के सी एम एच ओ श्री मिश्र के साथ प्रभारी बी एम ओ डॉ ऋषभ गुप्ता थे जिन्होंहे व्यवस्था बनाने के बजाय नए भवन के अंदर बाहर घूमते ही नजर आ रहे थे उनको कार्यक्रम को लेकर तनिक भी फिक्र नही इतना ही नही सी एम एच ओ डॉ बी एल मिश्रा नवीन सामुदायिक भवन केंद्र के शुभारंभ के पहले ही जिस कमरे में अतिथियों के लिए नास्ते आदि की व्यवस्था की गई थी उस जगह बैठकर भोजन करके जूठा करने मे भी कोई कोताही नही बरती जब इस सम्बन्ध मे डॉ बी एल मिश्र से मीडिया द्वारा सवाल किया गया तो उन्होंहे कहा कि डायबिटीज का मरीज हूं इसलिए दिन में 3 बार भोजन करना मुझे बहुत जरूरी है गनीमत रही कि पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने एवम व्यवस्था को चका चौबन्ध के साथ कार्यक्रम में सी ई ओ श्री द्विवेदी के आग्रह पर आसपास के पंचायतो से हजारो महिला पुरुष जन इकट्ठा हुए थे अन्यथा स्वास्थ्य विभाग के मत्थे गाँव के 1 भी ग्रामीण जन न पहुँचते कुसमी जनपद की ओर से कुसमी एवम उसके आसपास के पंचायतो के प्रधानमंत्री आवास योजना के 16 हितग्राहियों को स्वीकृति आदेश के प्रमाण पत्र,10 पेंशन हितग्राहियों को आदेश की स्वीकृति प्रमाण पत्र,मजदूर संनिर्माण कर्मकार मण्डल के 10 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र के साथ 1 विकलांग को स्ट्रेक्चर मुख्य अतिथि सांसद रीती पाठक एवम विधायक कुँवर सिंह टेकाम द्वारा वितरित किया गया ।
0 टिप्पणियाँ