मांगो को लेकर भदौरा रेल्वे गेट मे 20 मार्च को ददुआ के नृतत्व मे होगा जंगी प्रदर्शन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मांगो को लेकर भदौरा रेल्वे गेट मे 20 मार्च को ददुआ के नृतत्व मे होगा जंगी प्रदर्शन



मांगो को लेकर भदौरा रेल्वे गेट मे 20 मार्च को ददुआ के नृतत्व मे होगा जंगी प्रदर्शन 


पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी तिलकराज सिंह डालापीपर,जिला पंचायत सदस्य शेषमणि पनिका,पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामबती सिंह,सहित कांग्रेस के अन्य नेताओं की उपस्तिथी मे होगा आंदोलन


(संतोष तिवारी)कुसमी।
20 मार्च शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुसमी के महामन्त्री आनन्द सिंह(ददुआ),के आह्वान पर धौहनी क्षेत्र के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं जिनमें पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी तिलकराज सिंह(डालापीपर)जिला पंचायत सदस्य शेषमणि पनिका,पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवम कांग्रेस नेत्री श्यामबती सिंह,युवा नेता संदीप द्विवेदी, विनय मिश्रा,श्रीनिवास साकेत,गेंदलाल सिंह ,सहित कुसमी मझौली ब्लॉक के ग्रामीण जनो एवम किसानों की उपस्तिथी मे रेल्वे समस्या ,क्षेत्रीय समस्याओं एवम विभिन्न मांगों को लेकर  रेल्वे गेट भदौरा के पास विशाल धरना प्रदर्शन एवम जंगी प्रदर्शन किया जाएगा  जिन बिंदुओं को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा उन मांगों मे शंकरपुर -भदौरा रेल्वे स्टेशन मे रेल स्टॉपेज के साथ  स्टेशन का दर्जा दिलाया जाय,भदौरा रेल्वे गेट को हटाकर उसी जगह ओवर ब्रिज बनाया जाय जिससे आवागमन मे सुविधा मिल सके,धुँआडोल के बन्द गेट को आवागमन हेतु खोला जाय ,नल- जल योजना का कार्य शीघ्र पूरा कर भदौरा रेल्वे गेट के उत्तर वार्ड क्रमांक 1 मे अतिशीघ्र नल जल योजना का कार्य कराया जाय,कुसमी मे संचालित कला वाणिज्य महाविद्यालय मे प्राचार्य व शिक्षकों की शीघ्र व्यवस्था की जाय तथा साइंस एवम कॉमर्स विषयो की भी कक्षाएँ शुरू की जाय,बरचर बांध के नहरों का मुआवजा शीघ्र वितरित कराया जाय,वन- विभाग द्वारा छोड़े जा रहे जंगली जानवरो की व्यवस्था जंगल के किनारे-किनारे बाउंड्री बाल बनाकर की जाय,आयुर्वेदिक अस्पतालों में डॉक्टर तैनात किया जाय,रेत खदान गोतरा,पोंड़ी,निधपुरी मे हो रही मनमानी लूट पर अंकुश लगाया जाए व ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों में  सस्ते दर पर रेत उपलब्ध कराया जाय ,क्षेत्र के बेरोजगारो को शीघ्र रोजगार प्रदाय किया जाय,शासकीय उचित मूल्य दुकांनो मे समय पर खाद्यान उपलब्ध कराया जाय व वितरण कराया जाय,ग्राम खैरी व खजुरिहा मे जंगली जानवरों के हमले में मारे गए गरीबो को उचित राहत राशि के साथ -साथ उनके परिवार के एक -एक सदस्य को नौकरी दी जाय, नवीन कृषि कानून वापस लिया जाय व मंहगाई पर रोक लगाई जाए । 


ग्रामीणों का मिल रहा समर्थन-------------


आनन्द सिंह ददुआ के नृतत्व मे 20 मार्च को होने वाले आंदोलन को भदौरा सहित भदौरा  के आसपास के दर्जनों से ऊपर गाँव जिनमे शंकरपुर, निधपुरी,महखोर, धुँआडोल,दरीमाडोल,,कतरवार, धनसेर,खजुरिहा,गोतरा,पोंड़ी,बजबई ,रामपुर,गुडुआधार, ठाड़ीपाथर,टमसार कुसमी ,तक के ग्रामीण ,किसानों ,मजदूरों का समर्थन मिल रहा है ददुआ का मानना है की शंकरपुर भदौरा स्टेशन कुसमी ब्लॉक का इकलौता स्टेशन है यहां के  छात्र-छात्राये  बड़े बड़े नगरों में पढाई के लिए आते जाते रहते हैं जहां कुसमी और लुरुघुटी जैसे गाँव से मड़वास निवास स्टेशन की दूरी 50 किलो मीटर से लेकर 100 किलो मीटर की दूरी होती है जबकि कुसमी ब्लॉक का सबसे नजदीकी स्टेशन भदौरा है जो मुख्य सड़क मार्ग पर ही है ऐसे में इंटरसिटी स्टॉपेज,एवं शक्तीपुंज स्टॉपेज होना जरूरी है साथ ही आधे-आधे घण्टे में भदौरा स्टेशन से मालगाडि़यों का संचालन होता है जिससे रेलवे गेट बन्द रहता है जिसको देखते हुए ओवर ब्रिज होना जरूरी है इसके अलावा पैसेंजरों का संचालन भी बहुत जरूरी है पैसेंजर के संचालन से यहां के व्यापारी वर्ग ,मजदूर वर्ग को फायदा होगा ।ददुआ ने बताया कि हमे आम आदमी,किसान ,मजदूर,गरीब वर्ग सबका समर्थन मिल रहा है वहीं जंगी प्रदर्शन को सफल बनाने कुसमी कांग्रेस के नेताओं मे पवन मिश्रा,श्रीकांत शुक्ला,मंधारी जायसवाल, जितेन्द्र जायसवाल, बोड़ई साकेत,भोला कोल,रामकरण,सुरेश,इंद्रभान गुप्ता,रमेश कोल सरपंच भदौरा, धर्मराज उपसरपंच भदौरा,सुरेश गुप्ता,रामनाथ कोल,शोभनाथ साकेत,रामलाल साकेत, रामकरण यादव,इंद्रपाल शुक्ला शंकरपुर, हरदयलाल कुशवाहा, शिवलाल कुशवाहा, गौरीशंकर गुप्ता,सुरेंद्र सोनी,आनन्द गुप्ता सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने ग्रामीण जनो,किसानों,मजदूरों से अपील किये हैं की ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँचकर समस्याओ के निराकरण हेतु अपना अमूल्य समय जरूर दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ