मांगो को लेकर कांग्रेस महामन्त्री ददुआ ने रेल प्रबन्धक को लिखा पत्र,निराकरण नही हुआ तो 20 को होगा चक्काजाम आंदोलन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मांगो को लेकर कांग्रेस महामन्त्री ददुआ ने रेल प्रबन्धक को लिखा पत्र,निराकरण नही हुआ तो 20 को होगा चक्काजाम आंदोलन



मांगो को लेकर कांग्रेस महामन्त्री ददुआ ने रेल प्रबन्धक को लिखा पत्र,निराकरण नही हुआ तो 20 को होगा चक्काजाम आंदोलन 


(संतोष तिवारी)सीधी।

कटनी -चोपन रेल्वे मार्ग में पड़ने वाला रेल्वे स्टेशन भदौरा मे कई बार ग्रामीण जन व जिला कांग्रेस के द्वारा मांगो को लेकर आंदोलन किया गया  लेकिन आंदोलनकारियों को महज आश्वासन ही मिलता रहा भदौरा स्टेशन में न तो इंटरसिटी स्टॉपेज को लेकर कोई पहल की गई न ही शक्तीपुंज स्टॉपेज को लेकर कोई पहल की गई जिसकी मांग को लेकर एक बार फिर से कांग्रेस महामन्त्री आनन्द सिंह ददुआ ने मण्डल रेल प्रबंधक मध्य रेलवे जबलपुर के नाम पत्र लिखकर विभिन बिंदुओं को लेकर मांग की गई है जिसमे इंटरसिटी एवम शक्तीकुंज एक्सप्रेस को भदौरा रेलवे स्टेशन में स्टॉपेज कराने,डबल पटरी का स्टेशन का दर्जा दिलाया जाय,रेल्वे गेट भदौरा मे अतिशीघ्र ओवर ब्रिज बनाया जाय यह स्टेशन मुख्य सड़क मार्ग  कुसमी -सीधी-छत्तीसगढ़ से जुड़ा मार्ग है जहाँ प्रतिदिन 1 हजार से ज्यादा बड़े वाहनो की आवाजाही होती है ,रेल्वे गेट धुँआडोल को बन्द करा दिया गया है उसे जनता की सुविधा नुसार पुनः चालू किया जाय ,कटनी से चोपन एवम भुसावल से चोपन दिन एवम रात्रि कालीन मे चलने वाली दोनों पैसेंजर बन्द है जनता की सुविधा नुसार पुनः चालू किया जाय जिससे जबलपुर, कटनी की यात्रा करने वाले आम आदमी एवम गरीब वर्ग को सुविधा मिल सके ,कटनी -चोपन मार्ग में टी एन टी कम्पनी द्वारा दोहरी पटरी करण का कार्य किया जा रहा है जिसमे घटिया किस्म की मुरुम एवम गिट्टी डाली जा रही है साथ ही जो अंडर ग्राउंड धनसेर में बनाया जा रहा है वो भी पूरा घटिया है उसकी तराई भी नही की गई है न ही उचित मात्रा में सीमेंट डाला गया है जिससे आये दिन गम्भीर हादसा होने का खतरा है,दोहरीकरण लाइन में टी एन टी कम्पनी का कार्य चल रहा है जो काफी घटिया है  अवैध रेत चोरी करके कार्य कराया जाता है मड़वास से सरई ग्राम के बीच घटिया मुरुम व गिट्टी का उपयोग किया जाता है  इसी तरह जो भी पुल डबल पटरी मे बनाई जाती हैं उन पुलों मे न तो सही ढंग से सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है न ही लोहे का  जिसकी जांच लैब से कराई जाए जब तक जांच नही होती कार्यो को रोक दिया जाय ,कांग्रेस  महामंत्री ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि उक्त बिंदुओ को लेकर कई बार  ग्रामीण जनो द्वारा धरना-प्रदर्शन  किया गया लेकिन रेल प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई मांगो को लेकर पुनः इस बार ग्रामीण जनो के द्वारा शक्तीपुंज व अन्य ट्रेन को रोककर 20 मार्च को चक्काजाम आंदोलन भदौरा रेलवे स्टेशन के पास निश्चिंत किया गया है यह जवाबदारी रेल प्रशासन की होगी कांग्रेस महामन्त्री आनन्द सिंह ददुआ ने यह पत्र की प्रतिलिपि  रेल प्रबंधक जबलपुर के अलावा,पी डब्ल्यू आई रेलवे बेयव्हारी,आर पी एफ थाना एन के जे कटनी एवम बरगवां,जी आर पी एफ थाना सिंगरौली,बिजीलेंस पुलिस को दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ