कोरोना वैक्सीन पर सरकार का बड़ा फैसला: 1 अप्रैल से इस उम्र के लोगों को लगेगा टीका,केंद्रीय मंत्री ने पंजीयन कराने की अपील की

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोरोना वैक्सीन पर सरकार का बड़ा फैसला: 1 अप्रैल से इस उम्र के लोगों को लगेगा टीका,केंद्रीय मंत्री ने पंजीयन कराने की अपील की



कोरोना वैक्सीन पर सरकार का बड़ा फैसला: 1 अप्रैल से इस उम्र के लोगों को लगेगा टीका,केंद्रीय मंत्री ने पंजीयन कराने की अपील की



नई दिल्ली। 
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन देने की अनुमति दे दी है। अब तक इस आयु वर्ग के उन लोगों को ही वैक्सीन दी जा रही थी, जो अन्य बीमारियों के शिकार हैं।
मंत्रिमंडल के फैसलों को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया को बताया, 'मैं 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वे 1 अप्रैल से अपना पंजीकरण करवाएं और अपना टीकाकरण करवाएं। देश में पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध हैं और इसे लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है।'
16 जनवरी से शुरू हुए सामूहिक टीकाकरण के तहत अब तक 4.84 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया गया था।
कोरोना संक्रमण के रोज बढ़ते आकंड़ों के बीच आज दो बड़ी खबरें भी आईं.पहली खबर पंजाब से आई जिसने फिक्र बढ़ा दी पंजाब में 81 प्रतिशत सैंपल में यूके स्ट्रेन मिला है.जिसके बाद पंजाब सरकार की ओर से अपील की गई कि एज लिमिट हटाकर सबको जल्द से जल्द वैक्सीनेट किया जाए इस बीच केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा फैसला किया.टीका-करण के तीसरे फेज की शुरुआत की तारीख और क्राइटेरिया का ऐलान कर दिया गया अब 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर का हर शख्स वैक्सीन लगवा सकेगा.
हिंदुस्तान में कोविड वैक्सीनेशन शुरू हुए 66 दिन से दुनिया का सबसे बड़ा कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम जारी है…ताकि हिंदुस्तानियों को जल्द से जल्द कोरोना कवच से लैस किया जा सके. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 16 जनवरी यानी जब से वैक्सीनेशन शुरू हुआ था, तब से 22 मार्च तक यानी 66 दिनों में देश में 4 करोड़ 72 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है इसमें दूसरी डोज वाले लोग भी शामिल हैं इस हिसाब से अब तक करीब साढ़े तीन प्रतिशत आबादी को ही टीका लग सका है.

इस हिसाब से 130 करोड़ की आबादी को वैक्सीनेट करने में कई साल लग जाएंगे. इसलिए केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन की रफ्तार और दायरा बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला किया है. अब 1 अप्रैल से देश में 45 साल से ऊपर उम्र वाला कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन लगवा सकता है. 1 अप्रैल के बाद 45 साल के ऊपर कोई भी हो बीमारी है या नहीं, सबको वैक्सीन उपलब्ध होगी.उसके लिए अब कोई सर्टिफिकेट लाने की जरूरत नहीं है. 45 साल से ऊपर कोई भी है, उसको वैक्सीन मिलेगी.

क्योंकि 16 जनवरी से देश में हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन शुरू हुआ था.1 मार्च से 60 साल से ऊपर और 45 साल से 59 साल तक को-मॉर्बिड लोगों को टीका लग रहा था.अब 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के हर शख्स को टीका लग सकेगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ