सीधी: राजघाट में लगी आग: 1 मकान जलकर खाक
सीधी।
चुरहट के वार्ड नंबर 7 एवं 6 के अंतर्गत राजघाट जो नदी के किनारे बसा हुआ क्षेत्र है में अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण एक घर जलकर स्वाहा हो गया, जब तक फायर ब्रिगेड को सूचित किया जाता तब तक आग ने अपना उग्र रूप ले लिया था।
चुरहट संवाददाता के मुताबिक इस घटना के दौरान मौके पर उपस्थित लोगों ने हैंडपंप से पानी चलाकर पचासों बाल्टी पानी से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी क्योंकि हवा का बहाव तेज था। लोगों द्वारा तत्काल चुरहट एसडीएम अभिषेक सिंह एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी रामअवतार पटेल को घटना के बारे में सूचित किया गया जिससे तत्काल फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
उल्लेखनीय है की इस आगजनी की घटना में इंद्रदेव प्रसाद पांडे के जमीन पर बना मकान पूरी तरह नष्ट हो गया एवं वरिष्ठ पत्रकार उत्तम पांडे की जमीन पर लगे सागौन 10 से 15 की तादाद में वृक्ष जलकर खाक हो गए, उन्हें इसी सीजन में लगाया गया था। अब देखना है कि सक्षम अधिकारी क्या निर्णय लेते हैं ? क्या इन लोगों के नुकसान का कुछ मुआवजा मिलेगा या फिर ऐसे ही मामला निपट जाएगा ?
0 टिप्पणियाँ