स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज जी के सानिध्य में बरचर मे विशाल भंडारा कल 18 मार्च को ,तैयारी पूर्ण

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज जी के सानिध्य में बरचर मे विशाल भंडारा कल 18 मार्च को ,तैयारी पूर्ण



स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज जी के सानिध्य में बरचर मे विशाल भंडारा कल 18 मार्च को ,तैयारी पूर्ण


लाखों भक्त करेंगे प्रसाद ग्रहण,मास्क लगाने वालों को ही मिलेगा प्रवेश


(संतोष तिवारी)

सीधी जिला मुख्यालय  से 50 किलो मीटर दूर सीधी कुसमी मार्ग पर सुप्रसिद्ध धार्मिक और आस्था का केंद्र परमहंस आश्रम बरचर में पूज्य स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज के सानिध्य में कल गुरुवार 18 मार्च को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है जहां लाखो श्रद्धालु जन भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करेंगे भण्डारे की तैयारी आश्रम से जुड़े भक्तगणों द्वारा पूर्ण कर ली गयी है जहाँ व्यवस्था के चकाचौंबंध इंतजाम भी किये गए हैं इस साल हो रहे भण्डारे मे सावधानी भी बरती जा रही हैं जहां मेले के आयोजन मे पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गयी है जहां इस वर्ष आश्रम से 1 किलोमीटर जिस जगह व्यापारियों द्वारा मेला लगाया जाता था रोक लगा दी गयी है वहां भक्तों का पहरा भी लग गया है साथ ही जिन 2 मुख्य द्वारों से भक्तों का आश्रम में प्रवेश दिया जाता है उन दोनों द्वारों से उन्ही को प्रवेश दिया जाएगा जो मुँह मे मास्क लगाकर जाएगा इसके लिए भी भक्तों द्वारा खास पहरा रहेगा बरचर आश्रम मे  सुबह से भण्डारे का आयोजन शुरू हो जाएगा जो अनवरत रूप से शाम तक चलेगा जहाँ प्रसाद ग्रहण करने जाने वालों पुरुषों एवम महिलाओ के लिए अलग-अलग पंगत बनाये गए हैं।

सत्संग का भी होता है आयोजन----

विशाल भण्डारे के अवसर पर पूज्य स्वामी अड़गड़ानंद महाराज जी के मुखारविंदु से भक्तजन सत्संग के माध्यम से प्रवचन एवम स्वामी जी द्वारा बताये मार्ग का रसपान करते हैं वहीं आश्रम के अन्य संतो बितरागानन्द महाराज ,राजाराम महाराज जी ,भवानंद महाराज जी,लाले महाराज जी गुलाब महाराज जी,शिवानंद महाराज जी,नारद महाराज जी ,महानंद महाराज जी,गिरी महाराज जी,दीपक महाराज जी अनुभवानंद महाराज जी, सहित अन्य संतो द्वारा प्रवचन किया जाएगा सुरक्षा व्यवस्था  के लिहाज से कुसमी सहित कई थानों की पुलिस बल भी पहुँच चुकी है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ