सीधी में निर्वाचन केन्द्रवार किया जा रहा कोविड टीकाकरण,13 मार्च को यहां होगा टीकाकरण
कोरोना से बचाव का सबसे कारगर उपाय है टीकाकरण - कलेक्टर श्री चौधरी
सीधी।
प्रदेश के सभी जिलों में कोविड-19 से रोकथाम एवं बचाव के लिए 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों तथा 45 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारी से पीडि़त व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। सभी लक्षित समूह को सहजता से टीका लगाया जा सके, इसके लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में सीधी जिले में निर्वाचन केंद्रवार लक्षित समूहों का टीकाकरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय निकायों, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा संबंधित बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि उनके मतदान केंद्र के लिए निर्धारित तिथि के विषय में प्रचार -प्रसार कर लक्षित समूह का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करायें। कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित नहीं रहे। श्री चौधरी ने स्पष्ट किया है कि टीकाकरण अभियान में उदासीनता या लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, स्वयं सेवी संगठनों, गणमान्य नागरिकों से अपील की गई है कि 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों तथा 45 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारी से पीडि़त व्यक्तियों के टीकाकरण में आवश्यक सहयोग प्रदान करें। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि कोरोना से बचाव का सबसे कारगर उपाय टीकाकरण है। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। जिले में अभी तक लगभग 13 हजार 500 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, 4 हजार 500 व्यक्तियों को कोरोना टीका की दोनों डोज तथा 9 हजार व्यक्तियों को कोरोना टीका की पहली डोज लगाई जा चुकी है किसी को किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं हुआ है। इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है। अपनी बारी आने पर अनिवार्य रूप से टीकाकरण करायें। उन्होंने प्रथम डोज के 28 दिन बाद दूसरा डोज अनिवार्य रूप से लगवाने की अपील की है।
13 मार्च को यहाँ होगा टीकाकरण
----
दिनांक 13 मार्च को नगर पालिका क्षेत्र सीधी के वार्ड क्रमांक 16, 22 एवं 15 के अंतर्गत पोलिंग बूथ क्रमांक 217, 218, 219, 220 एवं 221 के वृद्धजन जो कि 60 या उससे अधिक उम्र और 45 से 59 वर्ष के गंभीर चिन्हित बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को टीकाकृत किया जाएगा। इसी प्रकार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भमरहा, झगरहा एवं झोखरवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन से बूथ क्रमांक 44, 45, 46 ग्राम मऊ एवं मझिगवां, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट से बूथ क्र. 148,149,150, ग्राम नकवेल एवं पड़खुरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी से बूथ क्र. 203, 204, 205 ग्राम कोड़ार एवं बदवाही, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंजारी में, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरिगवां में, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़वास में, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टमसार में, खड्डी में, हनुमानगढ़ में टीकाकरण किया जाएगा। इनके अतिरिक्त नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत दूसरे वार्ड तथा अन्य ग्राम एवं पोलिंग बूथ से आने वाले वृद्धजनों को भी टीका लगाया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ