मास्क न पहनने पर वसूले 1.39 लाख रुपये
भोपाल ।
राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार को नगर निगम मास्क न पहनने वालों पर सख्त हुआ। एक ही दिन में पहली बार 1354 लोगों पर कार्रवाई हुई और उनसे 1.39 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। सबसे ज्यादा कार्रवाई जोन क्रमांक-3 में 237 लोगों पर की गई। शेष 18 जोन क्षेत्रों में भी कार्रवाई हुई। इस मामले में जिला प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए 70 स्थानों पर बैरिगेडस लगा दिए है। बिना मास्क वालों पर अब 100 की जगह 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। दरअसल, बाजारों में भीड़ उमड़ रही है, लेकिन 60 फीसद से अधिक लोग बिना मास्क के ही घूम रहे हैं। इस मामले में व्यापारी भी लापरवाही बरत रहे हैं। पुराने शहर के लखेरापुरा, चौक, सराफा, हनुमानगंज, जुमेराती, जनकपुरी, आजाद मार्केट, मारवाड़ी गली, कोतवाली रोड, बुधवारा, मंगलवारा, इब्राहिमगंज, लोहा मार्केट, घोड़ा नक्कास, सब्जी मंडी, हमीदिया रोड, नादरा बस स्टैंड आदि क्षेत्रों में पूरे दिन भीड़ है। यहां ग्राहकों के साथ अधिकांश व्यापारी भी मास्क पहनने से परहेज करते हैं। इस कारण कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यही वजह रही कि शुक्रवार को नगर निगम ने बड़े स्तर पर कार्रवाई की। ननि ने मार्च में मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी थी। अब तक करीब ढाई हजार लोगों पर जुर्माना किया गया था। बीते कुछ दिन में निगम का अमला एक दिन में औसत 90 लोगों पर ही जुर्माना कर रहा था। इस कारण शुक्रवार को बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई से लोग व व्यापारियों में हड़कंप मच गया। नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी ने बताया कि कोरोना संक्रमितों के आंकड़े को देखते हुए शहर के सभी स्थानों पर निगम का अमला पहुंचेगा और बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करेगा। नियमित रूप से कार्रवाई की जाएगी। लोगों को समझाईश दी जाएगी कि वे घर से बाहर निकले तो मुंह पर मास्क जरूर लगाए। साथ ही शारीरिक दूरी के नियम का भी पालन करें।
0 टिप्पणियाँ