सीधी पुलिस की बड़ी कार्यवाही:1.30 ग्राम स्मैक एवं 1 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार
सीधी।
सीधी जिले में अभी तक अवैध शराब, अवैध गांजा एवं अवैध तरीके से बेची जाने वाली नशीली कफ सिरप की बिक्री तो निर्बाध गति से होती ही रही है जिस पर समय-समय पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाहियां भी होती रही हैं परंतु एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना क्रम में अब सीधी जिले में अभिजात्य वर्ग के बीच में लोकप्रिय ड्रग्स स्मैक की तस्करी का भी मामला सामने आया है।
अरसे से सीधी में नशे के तस्कर बकायदा अपना जाल चारों तरफ से बिछा रहे हैं जो नवयुवक तथा स्टूडेंट को मोहरा बना रहे हैं। परिणामत: आने वाली नई पीढ़ी इस नशे की गिरफ्त में फंसती जा रही है। इसकी वानगी बीते गुरुवार को देखने को मिली जब बहरी पुलिस को स्मैक एवं गांजे के साथ 5 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है।
पुलिस कप्तान पंकज कुमावत के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले के मार्गदर्शन में बहरी थाना प्रभारी इंद्रराज सिंह को 5 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है जहां उत्तर प्रदेश से स्मैक गाजा तथा अवैध कोरेक्स लाकर सीधी जिले में खपाया जा रहा है।
ये था पूरा मामला:-
बीते 10 मार्च को सीधी पुलिस कप्तान पंकज कुमावत को फोन कॉल के माध्यम से मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की मयापुर में संजय उर्फ छोटे दीक्षित अवैध मादक पदार्थ गांजा स्मैक बिक्री हेतु अपने कच्चे मकान में रखा हुआ है जहां नव युवकों का उसी मकान पर जमावड़ा लगा रहता है। पुलिस कप्तान ने तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले को पूरे मामले की जानकारी देकर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। बहरी थाना प्रभारी ने एक टीम गठित कर बीते 10 मार्च की शाम को ग्राम मायापुर में संजय उर्फ छोटे दीक्षित के यहां दबिश दी, जिसमें आरोपी संजय दीक्षित के कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती 10,000 रूपये एवं एक दशमलव तीस (1.30) ग्राम स्मैक कीमती 4,000 रूपये तथा स्मैक मादक पदार्थ को तौलने वाली मशीन, स्मैक युक्त जली पन्नी, गांजा एवं स्मैक के बिक्री की अवैध कमाई 18,200 रूपये तथा परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो क्रमांक एमपी 66 सी 0459 एवं अवैध कार्य में प्रयुक्त मोबाइल जप्त किया गया।
पूछताछ पर आरोपी संजय दीक्षित द्वारा बताया गया कि उक्त मादक पदार्थ अजय मिश्रा पिता सदानंद मिश्रा उम्र 22 वर्ष साकिन गोरवी थाना हलिया जिला मिर्जापुर के द्वारा आरोपी जितेंद्र उर्फ रिंकू पांडे पिता राजा पांडे उम्र 35 वर्ष साकिन मायापुर को 5 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक दिया था जिसे मोबाइल से 9000 रुपये पेमेंट किया गया था एवं अवैध मादक पदार्थ को लेने मोटरसाइकिल से राजेश उर्फ लाला साहू एवं जितेंद्र पांण्डेय गए थे।
पूछताछ के दौरान बताये गये आरोपियों की पतासाजी कर प्रकरण में आरोपियों के पास से बोलेरो एमपी 66 सी 0459, मोटर साइकिल यूपी 63 एम 3609, मोबाइल 4 नग व इसमें की अवैध कमाई रुपए 46640 रूपये की जप्ती की जाकर थाना बहरी में अप.क्र. 154 / 2021 धारा 8 / 20बी, 8सी, 21सी, 27 ए एनडीपीस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
वहीं इस नशीले कांड के आरोपी संजय उर्फ छोटे दीक्षित ग्राम मयापुर थाना बहरी अजय मिश्रा पिता सदानंद मिश्रा उम्र 22 वर्ष साकिन पूर्वी थाना हलिया जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश पुष्पेंद्र दीक्षित पिता रमाकांत दीक्षित उम्र 22 वर्ष साकिन डढिया थाना बहरी राजेश उर्फ लाला साहू पिता वनस्पति साहू उम्र 23 वर्ष साकिन मायापुर थाना बहरी जिला सीधी जितेंद्र उर्फ चिंटू पांडे पिता राजा पांडे उम्र 35 वर्ष साकिन मायापुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
0 टिप्पणियाँ