पूर्व राष्ट्रपति के भाई का 104 वर्ष की उम्र में निधन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पूर्व राष्ट्रपति के भाई का 104 वर्ष की उम्र में निधन



पूर्व राष्ट्रपति के भाई का 104 वर्ष की उम्र में निधन



पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के बड़े भाई मोहम्मद मुथु मीरान मरैकयार का रविवार को निधन  हो गया. परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मरैकयार की उम्र 104 साल थी. उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं. उनकी पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद मुथु उम्र संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे. कलाम के भाई छाता रिपेयरिंग की दुकान चलाते थे. कुछ साल पहले मुथु मीरा के भाई की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें कि वह छाता रिपेयर करते दिख रहे थे।

दुकान में कलाम की बड़ी सी तस्वीर भी दिखाई दे रही थी.

1917 में तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ जन्म

मुथु का जन्म 1917 में तमिलनाडु के रामेश्वरम के पंबन द्वीप में हुआ था. पंबन द्वीर उस समय मद्रास प्रेसिडेंसी का हिस्सा था. मुथु के पिता जेनुलआबदीन एक नाव के मालिक थे. साथ ही वो स्थानीय मस्जिद के इमाम थे. उनकी मां आशिअम्मा गृहिणी थीं. उनके परिवार में चार भाई और दो बहनें थीं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ