तोते की गुमशुदगी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित, तोते की तलाश में जुटी पुलिस, बजह जान रह जाएंगे दंग

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

तोते की गुमशुदगी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित, तोते की तलाश में जुटी पुलिस, बजह जान रह जाएंगे दंग




तोते की गुमशुदगी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित, तोते की तलाश में जुटी पुलिस, बजह जान रह जाएंगे दंग



 एक अजीब-ओ-गरीब थाने में गुमशुदगी दर्ज होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जंहा एक घर से अफ्रीकन नस्ल का तोता गुम हो गया है, पीड़ित परिजनों ने थाना क्वारसी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. लापता हुआ तोता कोई आम तोता नहीं है. यही वजह है कि परिवार ने उसपर ईनाम भी रखा है।

मामला उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिले का है पुलिस थाने में निवासी सरोज सिंह पत्नी दान सिंह ने शिकायत करते हुए  बताया कि यह तोता उनकी बहू ने दो साल पहले ऑनलाइन खरीदा था. अफ्रीकन नस्ल का यह तोता भूरे रंग का है जिसकी पूंछ लाल है. यह आदमी की आवाज में बोलता है, घरवालों के नाम लेता है और सीटी भी बजाता है.
सरोज सिंह ने बताया कि उसकी बहु सौम्या ने अफ्रीकन नस्ल का बोलने वाला तोता दो साल पहले 40 हजार रुपए में ऑनलाइन खरीदा था।

 तोते के शहरों में लगे पोस्टर:-

उस समय पुत्रवधु बेंगलुरु में रहती थी. पिछले दिनों लंदन की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर पद पर नौकरी लगने के बाद वह तोते को रमेश विहार स्थित घर पर देकर चली गई. दो मार्च को तोता घर से लापता हो गया. पीड़ित परिजनों ने थाना क्वार्सी में गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद 10 हजार रुपए का इनाम रखते हुए शहरभर में पोस्टर भी लगवा दिए हैं।और पम्लेट बांटकर लोंगो से मदद की अपील भी किये है ।

 10 हजार का रखा गया है इनाम:-

क्षेत्राधिकारी तृतीय अनिल समानिया ने बताया है कि तोते की गुमशुदगी को लेकर एक शिकायत दी गई है कि थी. जिसमें विदेशी अफ्रीकन नस्ल का एक पालतू तोता गायब होने के बारे में बताया गया. अनिल समानिया ने बताया कि तोते की तलाश की जा रही है. अगर किसी को तोते के बारे में सूचना मिलती है तो वह 112 व थाने में संपर्क कर सकता है. परिवार ने पहले तोते का पता लगाने के लिए 5 हजार इनाम रखा था,अब यह दस हजार कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ