वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना बरकरार,एक माह बीते स्थानांतरित सचिव नहीं कर पाए ज्वाइन
मझौली।
जनपद पंचायत मझौली के ग्राम पंचायतों में कार्यरत राजनीति एवं आर्थिक स्थिति मजबूत सचिव वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश निर्देश को ठेंगा दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं एक और जहां शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के तहत आयोजित कार्यक्रमों को नजरअंदाज किया जा रहा है वहीं लोगों के विरोध के बाद स्थानांतरित सचिव 1 माह बीत जाने के बाद भी आपने पूर्व के स्थान पर जमे हुए हैं ।मामला मझौली जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खजुरिहा एवं अमहिया का है जहां मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मझौली के प्रतिवेदन पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर के शुक्ला जिला पंचायत सीधी के द्वारा ग्राम पंचायतों में समुचित व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य खजुरिया सचिव रंगनाथ जयसवाल को स्थानांतरित करते हुए ग्राम पंचायत अमहिया तथा अमहिया सचिव सुरेश प्रसाद गुप्ता को स्थानांतरित करते हुए ग्राम पंचायत खजुरिहा पदस्थ किया गया था यह आदेश 11 जनवरी 2021 को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए जारी किया गया था किंतु खजुरिया पंचायत में पदस्थ सचिव जगन्नाथ जयसवाल की दबंगई के कारण अभी तक दोनों सचिवों की जॉइनिंग नहीं हो सकी है इस संबंध में जब अमहिया सचिव सुरेश गुप्ता से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि खजुरिया सचिव द्वारा मुझे ना तो प्रभार दिया जा रहा है नाही खजुरिया सचिव जॉइनिंग करा रहे हैं मैं कई बार गया लेकिन वहां के सचिव भाग रहे हैं इसी मुद्दे को लेकर जब खजुरिहा सचिव जगन्नाथ जयसवाल से बात की गई तो जैसे ही इस मुद्दे पर बात होने लगी उनके द्वारा फोन कट कर दिया गया दोबारा लगाए जाने पर फोन रिसीव नहीं किया गया वही सरपंच खजुरिहा को भी फोन लगाया गया जिनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया अब देखना होगा कि मनमानी पर उतारू सचिव जगन्नाथ जयसवाल पर आदेश की अवहेलना करने पर वरिष्ठ अधिकारी क्या कुछ कार्यवाही कर पाते हैं।
इनका कहना है👇
मैं कई बार सचिवों एवं सरपंच के पास गया सचिव खजुरिहा तो मिलते ही नहीं सरपंच खजुरिहा ज्वाइनिंग नहीं करा रहे हैं क्या किया जाए।
सुरेश प्रसाद गुप्ता
स्थानांतरित सचिव अमहिया
0 टिप्पणियाँ