सीधी में सीएससी आधार सेवा केंद्र एवं जिला कार्यालय का हुआ शुभारंभ,मिलेगी ये सुविधायें
नागरिकों को आधार से संबंधित किसी भी कार्य के लिए भटकना नहीं पड़ेगा
-----
सीधी जिले में सीएससी आधार सेवा केंद्र का शुभारंभ अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली द्वारा 4 फरवरी को किया गया। केंद्र एवं कार्यालय का संचालन अमहा तिराहा फूलमती माता मंदिर के पास सीधी में संचालित किया जा रहा है। अब नागरिकों को आधार से संबंधित किसी भी कार्य के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, केंद्र में नये आधार पंजीयन, सुधार एवं आधार प्रिंट का कार्य किया जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि सीएससी ई-गवर्नेंस सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के अधीन कार्य करता है, जिसके माध्यम से बहुत सारी सरकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड, प्रधान मंत्री श्रम योगी पेंशन, किसान मानधन पेंशन, किसान सम्मान निधि, राष्ट्रीय पेंशन योजना, जीवन प्रमाण पत्र, प्रधान मंत्री स्व निधि इत्यादि सरकारी योजनाओं में पंजीयन तथा बैंकिंग, बीमा अन्य कई तरह की डिजिटल सेवाओं का संचालन एवं क्रियान्वयन सीएससी वीएलई द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में किया जाता है।
उसी क्रम में सीएससी, यूआईडी के साथ मिलकर जिले स्तर पर आधार सेवा केंद्र संचालित कर रही है जिसका क्रियान्वयन एवं संचालन सीएससी द्वारा जिला स्तर पर किया जाएगा और साथ ही सीएससी के संचालकों की भी सभी समस्याओं का निराकरण या कार्य भी जिला कार्यालय द्वारा आसानी से किए जाएंगे।
कार्यक्रम में जिला ई गवर्नेंस प्रबंधक मनीष सिंह, सीएससी ई गवर्नेंस जिला प्रबंधक वीरेंद्र प्रजापति, प्रदीप गुप्ता एवं सीएससी वीएलई अन्य नागरिक जन उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ