सीधी:गुंडे बदमाश एवं भू माफियाओं के विरुद्ध की गई कार्यवाही,अवैध मकान को किया गया जमीदोंज
सीधी।
जिले में कलेक्टर श्री रवींद्र कुमार चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमावत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार गुंडे बदमाश एवं भू माफियाओं के विरुद्ध अभियान जारी है। मंगलवार को राजस्व तथा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाला, पशु तस्कर तथा जिला बदर जैसे जघन्य मामलों का आरोपी रजक उर्फ मोहम्मद कलाम पिता लाल मोहम्मद उम्र 45 वर्ष निवासी सजवानी थाना अमिलिया तथा थाना अमिलिया क्षेत्र का नामी शराब तस्कर रामबाबू गुप्ता पिता कामता प्रसाद गुप्ता उम्र 52 वर्ष निवासी सुड़वार , दोनों आरोपियों के कब्जे से लगभग ₹20लाख रुपए कीमती शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया है। इसके साथ ही 12 लाख कीमती अवैध मकान को ज़मींदोज़ कराया गया।
कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा समस्त उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि गुंडे-बदमाश,भू माफियाओं तथा अन्य आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध अभियान सतत रूप से जारी रखा जाए तथा इनके द्वारा शासकीय भूमियों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।
0 टिप्पणियाँ