प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना: हितग्राहियों के पंजीयन एवम जियो की प्रगति के सम्बंध में मुख्यकार्यपालन अधिकारी कल लेंगे बैठक
दुबरीकला,डेवा,चिनगवाह,खरबर,उमरिया,रुन्दा,मझिगवा,विस्थापन ग्राम पंचायतों में नही बनेंगे आवास
कुसमी।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत टू रूम कच्चा हितग्राहियों के पंजीयन एवम जियो की प्रगति के सम्बंध हेतु आवश्यक बैठक कल 7 फरवरी को 1 बजे दिन से जनपद पंचायत कुसमी के सभागार में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी की उपस्तिथी मे आयोजित की जाएगी इस बैठक में विस्थापित 7 ग्राम पंचायतों के सचिव रोजगार सहायकों के अलावा पूरे समस्त 35 ग्राम पंचायतों के सचिवो रोजगार सहायकों को बैठक में उपस्तिथ होने कुसमी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की ओर से पत्र के माध्यम से सूचना भी दी गयी है बैठक में जिन महत्वपूर्ण एजेंडो पर विशेष चर्चा की जाएगी उनमे टू रूम कच्चा हितग्राहियों के पंजीयन एवम जियो की प्रगति समीक्षा,कुल लछ्य के विरुद्ध पंजीयन किये गए हितग्राहियों के मांग पत्र की समीक्षा,वर्ष 2019-20 के तृतीय एवम चतुर्थ क़िस्त के जियो टैग एवम पूर्ण आवास की प्रगति की समीक्षा, वर्ष 2016-17 से 2018-19 तक शेष अपूर्ण आवासों की प्रगति समीक्षा,नवीन पूर्ण आवास में गृह प्रवेश कराने हेतु चयनित हितग्राहियों के नाम की समीक्षा,के साथ आवास प्लस एवम जाबकार्ड फीडिंग की समीक्षा बैठक के माध्यम से ली जाएगी मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने सचिवो रोजगार सहायकों को पत्र के माध्यम से निर्देश दिए हैं किउपरोक्तानुसार एजेंडावार जानकारी के साथ कल 7 फरवरी को दोपहर 1 बजे आयोजित समीक्षा बैठक में उपस्तिथ होना सुनिश्चित करें अनुपस्थिति की दशा में अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए स्वयं जिम्मेवार होंगे।
0 टिप्पणियाँ