अल्ट्राटेक ने शिवरानी का किया सम्मान:सरदार पटेल आदित्य बिड़ला हायर सेकेण्ड्री स्कूल की छात्रा है बहादुर बेटी
सीधी।
आदित्य बिरला हायर सेकेंडरी स्कूल आदित्य विहार जिला सीधी की छात्रा कुमारी शिवरानी लोनिया कक्षा 12 वीं उम्र 17 वर्ष पिता रामनरेश लोनिया, निवासी सरदा ने बीते 16 फरवरी को नहर में हुई बस दुर्घटना में अपनी जान की परवाह न करते हुए गहरे पानी में कूदकर 2 यात्रियों की जान बचा ली। अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के कारखाना प्रबन्धक भानु प्रकाश सिंह एवं प्लांट के पदाधिकारियों द्वारा इतनी कम उम्र में उसकी जांबाजी व निर्भीकता को देखते हुए एक विशेष सम्मान समारोह कम्पनी के एडमिल ब्लाक के मंथन हॉल में छात्रा व उसके परिवार को बुलाकर पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। इस विशेष आयोजन में अल्ट्राटेक बघवार के यूनिट हेड भानु प्रकाश सिंह ने सर्वप्रथम पुष्पगुच्छ से दोनों बच्चों का स्वागत व अभिनन्दन किया। साथ ही उन दोनों बच्चों को विशेष उपहार व धनराशि से पुरस्कृत किया है। कार्यक्रम में यूनिट हेड भानु प्रकाश सिंह ने शिवरानी लोनिया की बहादुरी की भूरि-भूरि प्रशंसा की। साथ ही विद्यालय के शुल्क की माफी की सहर्ष घोषणा की।
आदित्य बिड़ला हायर सेकेण्डरी स्कूल आदित्य विहार सीधी में अध्ययनरत 12 वीं की छात्रा शिवरानी लोनिया से जब उस समय की परिस्थिति के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि उस समय उसे अपनी जिन्दगी से ज्यादा नहर के तेज बहाव में चीखते-चिल्लाते हुए लोगों की जीवन रक्षा का ख्याल आया और वो उन्हें बचाने के लिए तुरन्त नहर की भयंकर लहरों में कूद गई। उसने दो लोगों को सुरक्षित बचाया। इसके बाद उसका बड़ा भाई लवकुश लोनिया भी आ गया और दोनों ने मिलकर 7 लोगों के जीवन को बचाया। माता श्यामवती लोनिया ने अपनी बेटी के संघर्ष की कहानी को बयां किया।
भानु प्रकाश सिंह कारखाना प्रबन्धक, अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट अपने सम्बोधन में कहा कि छात्रा ने अपने जान की बाजी लगाकर जो अतुलनीय कार्य किया है जो सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने छात्रा कुमारी शिवरानी लोनिया व लवकुश लोनिया के अदम्य साहस, बहादुरी की जमकर प्रशंसा की। इस आयोजन में कम्पनी के एफएच, एचआर मयंक श्रीवास्तव, एफएच टेक्निलकल राजकुमार वर्मा, एफएचएफए एण्ड सी दिलीप कोचर, एफएच माइन्स प्रत्येन्द्र उपाध्याय, डीएच एडमिन कैप्टन मानविजय सिंह, डीएच एचआर आशुतोष सिंह, डॉ. सपना पचोरी, सीएमओ आदित्य हास्पिटल, अनिरुद्ध तिवारी, प्राचार्य, आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, आरबी कटारे, प्रधानाचार्य आईटीआई डीएन शुक्ल व प्रबन्धन के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ