पंचायत कर्मियों की मनमानी कायम: वरिष्ठ अधिकारी व शासन के आदेश- निर्देश को दिखा रहे ठेंगा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पंचायत कर्मियों की मनमानी कायम: वरिष्ठ अधिकारी व शासन के आदेश- निर्देश को दिखा रहे ठेंगा




पंचायत कर्मियों की मनमानी कायम: वरिष्ठ अधिकारी व शासन के आदेश- निर्देश को दिखा रहे ठेंगा


 मझौली।

 सीधी जिले के जनपद पंचायत मझौली के अधिकांश ग्राम पंचायतों के पंचायत कर्मी की मनमानी बरकरार बनी हुई है जो शासन एवं अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश-निर्देश को दरकिनार करते हुए अन्य गतिविधियों में व्यस्त दिख रहे हैं जिसका खबर प्रकाशन कई बार कवरेज कर समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया है लेकिन किसी तरह की कोई कार्यवाही ना होने के कारण पंचायत कर्मियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, जिससे शासन की योजनाओं पर ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है बता दें कि आज 2 फरवरी 2021 को जनपद पंचायत के हर ग्राम पंचायत में मुनादी करा कर जन चौपाल के माध्यम से ग्राम पंचायतों में निवासरत बेरोजगारों को रोजगार दिलाए जाने के उद्देश्य महात्मा गांधी नरेगा के स्थापना दिवस 2 फरवरी को प्रत्येक ग्राम पंचायत में हर हाथ में काम अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जा कर गरीब मजदूर बेरोजगारों को ग्राम पंचायत में जारी कामों की जानकारी देते हुए जॉब कार्ड का वितरण किए जाने का निर्देश शासन के आदेशानुसार दिया गया था । जिसका जायजा लेने पूर्व की  भांति इस बार भी मीडिया टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर कई ग्राम पंचायतों का जायजा लिया गया जहां अधिकांश ग्राम पंचायतों में तो ताला लटका मिला कुछ ग्राम पंचायते चौकीदार तथा सचिव खोल रखे थे किंतु किसी भी ग्राम पंचायत में उक्त कार्यक्रम का परिपालन नहीं किया जा रहा था केवल आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे थे ।




इन पंचायतों में नदारद रहे सरपंच ,सचिव:-

 मझौली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पांड, पोड़ी, खमचौरा, करमाई, परसिली, नौढिया, धनौली ,जोबा, चमाराडोल, बोदारीटोला, ठोंगा, आदि ग्राम पंचायतों का जायजा लिया गया जिसमें ग्राम पंचायत जोबा, पांड,ठोंगा,चमराडोल में ग्राम पंचायत खुली थी जहां जोबा में काफी संख्या में महिला पुरुष पहुंचे हुए थे इनके द्वारा बताया गया कि मुनादी कराई गई है सचिव अभी तक बैठे थे अभी कहीं गए हैं हम लोग उन्हीं के इंतजार में खड़े हैं, ग्राम पंचायत पांड में सचिव चौकीदार सरपंच पति 1-2 लोगों के साथ बैठे थे किंतु ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि यहां ना तो मुनादी कराई गई है नाही हम लोगों को किसी तरह से जानकारी है। ग्राम पंचायत ठोंगा में आयुष्मान कार्ड बनाने वाले कार्ड बना रहे थे पंचायत कर्मी नदारद थे ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि किसी तरह से जन चौपाल की जानकारी नहीं दी गई है ना कभी सचिव यहां आते हैं इनके द्वारा यहां तक कहा गया कि जो अच्छे सचिव होते हैं यहां के राजनीतिक लोगों के आगे नहीं टिक पाते। ग्राम पंचायत चमराडोल में पदस्थ चौकीदार द्वारा बताया गया की यहां किसी तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है सचिव आए थे एक आधे घंटे बैठे थे फिर चले गए। 

इन पंचायत के लोंगो को नहीं दी गई जानकारी:-

 पंचायतें पोड़ी, धनौली, करमाई,नौढिया, परसिली, आदि में ताला लटका रहा तथा ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि यहां किसी तरह की मुनादी नहीं कराई गई है नाही किसी तरह से किसी कार्यक्रम की जानकारी दी गई है ना तो ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किया गया है वही ग्राम पंचायत बोदारी टोला के ग्राम सेमरिहा निवासियों द्वारा बताया गया कि यहां किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है नाही कुछ कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस तरह यदि पंचायतों के कार्यप्रणाली पर गौर किया जाए तो किसी भी ग्राम पंचायत में शासन के आदेश एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी के निर्देशों को नजरअंदाज करते हुए पंचायत कर्मी शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं अब देखना होगा कि इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम को नजरअंदाज करने वाले पंचायत कर्मियों पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्या कुछ कार्यवाही कर पाते हैं या की राजनीतिक पकड़ रखने वाले पंचायत कर्मियों के सहयोगी प्रतिनिधियों व नेताओं के दबाव में आकर इसे भी नजरअंदाज कर देंगे।

बाईट-1

बाईट-2


 

बाईट-3


बाईट-4


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ