मृतक अयोध्या पाल के परिजनों के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे प्रदेश के मुख्यमंत्री

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मृतक अयोध्या पाल के परिजनों के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे प्रदेश के मुख्यमंत्री



मृतक अयोध्या पाल के परिजनों के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे प्रदेश के मुख्यमंत्री


(संतोष तिवारी)सीधी।

विगत दिनों सीधी जिले के रामपुर नैकिन थानांतर्गत शरदा-पटना गाँव के बाणसागर नहर में हुई बस दुर्घटना मे सीधी शहर के समीपी गाँव अमहवा निवासी अयोध्या पाल एवम उनका भांजा भी जल मग्न हो गए थे  जहां मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मृतक अयोध्या पाल को श्रद्धांजलि देने उनके निज निवास गाँव अमहवा पहुँचकर पीड़ित परिवार की माँ भाई एवम बेटों -बेटियों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को सांत्वना प्रदान की ज्ञात हो  मृतक अयोध्या पाल  उम्र 40 वर्ष निवासी अमहवा चुरहट निवासी अपने भांजे के साथ चित्रकूट आँख का उपचार कराने बस में सवार थे और शरदा-पटना गाँव मे अनियंत्रित होकर बस नहर में समा गई थी बस में अंदर होने की वजह से उनकी और उनके भांजे का दुःखद निधन हो गया था इस घटना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री सीधी पहुँचे और हादसे के शिकार पीड़ित परिजनों से दूसरे दिन मुलाकात करते हुए परिवार जनों को ढाढस बंधाते हुए परिजनों को 7 लाख की सहायता राशि प्रदान करने उपस्तिथ अधिकारियों को निर्देश दिया इस दौरान मुख्यमंत्री  के साथ सीधी सांसद रीती पाठक,सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला,चुरहट विधायक शरदेन्दु तिवारी ,भा ज पा जिलाध्यक्ष इन्द्रशरण सिंह चौहान, भा ज पा जिला मंत्री रविचंद्र सिंह परिहार,रीवा कमिश्नर,कलेक्टर सीधी रवींद्र चौधरी, सीधी एस पी पंकज कुमावत,के साथ भा ज पा के  अन्य जनप्रतिनिधि एवम राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ