मुख्यकार्यपालन अधिकारी एवम अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को लगाए गए कोरोना के टीके
(संतोष तिवारी)सीधी।
कुसमी मे कोरोना वैक्सीन के पहले चरण में आज शुक्रवार को कुसमी जनपद के आजीविका भवन में मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुँवर आजाद सिंह सहित जनपद के अन्य कर्मचारियों को टीके लगाए गए टीकाकरण के पहले चरण में कुसमी जनपद में निर्धारित कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार टीके लगाए गए हैं इस दौरान कुसमी जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा कुसमी वासियों से अपने अपील संदेश मे कहा कि वैक्सीन लगवाने मे दर्द नही होता है जिसकी जब बारी आये तब उसे यह वैक्सीन लगवाना चाहिए वैक्सीन लगवाने के बाद भी हम सभी लोगों का दायित्व बनता है कि कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करना चाहिए इस दौरान बी पी एम डॉ अरविंद द्विवेदी, एम ओ डॉ सी पी द्विवेदी,जनपद के वरिष्ठ लेखाधिकारी पंकज मिश्रा,जे पी झारिया,एस डी ओ आर बी नागर, उपयंत्री अनित दीपंकर ,सुदेश अग्रवाल,राजेन्द्र नर्रे सहित जनपद के अन्य स्टापो को भी कोरोना टीका लगाया गया टीके लगने के बाद आजीविका भवन में 1 घण्टे आराम करने की भी व्यवस्था की गई थी।
0 टिप्पणियाँ