पेट्रोलियम पदार्थ की मूल्य वृद्धि एवं महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी का मध्य प्रदेश बंद सीधी जिले में पूर्णत: सफल रहा
*शांतिपूर्ण बंद के लिए कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने जताया आभार
सीधी ।
मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आह्वान पर डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस के दामों एवं महंगाई के विरोध में आज 20 फरवरी को प्रदेश व्यापी बंद का सीधी जिले में व्यापक असर रहा ।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह बाबा ने एक दिन पहले ही 20 फरवरी को आधे दिन के बंद की अपील की थी जिसके फलस्वरूप सीधी जिले के मुख्यालय सहित सभी कस्बा तहसील मुख्यालय एवं प्रमुख हाट बाजार 2:00 बजे तक बंद रहे। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह बाबा ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा किसानों व्यापारियों बेरोजगारों व आम नागरिकों के साथ जुल्म अत्याचार किया जा रहा है।जब से केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तब से चारों तरफ महंगाई बढ़ा दी गई है और अब आलम यह है कि किसानों के उपयोग में आने वाले डीजल व पेट्रोल के दाम ₹100 के पार हो चुके हैं । उन्होंने कहा कि देश के व्यापारियों पर जीएसटी के माध्यम से मनमानी वसूली की जा रही है । उन्होंने कहा कि अपने को देश का चौकीदार बताने बाले कमर तोड़ रही महंगाई की हिफाजत करने से पीछे भाग रहे कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि जनता यह नहीं भूली है कि जब यूपीए शासनकाल में एक बार पेट्रोल के दाम ₹67 था तो यही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह वल्लभ भवन साइकिल चलाकर गए थे आज ₹100 पेट्रोल हो गया तो मौन क्यों है क्या अब उन्हें बैलगाड़ी पर सवार हो कर प्रदेश का भ्रमण क्यों नहीं कर रहे हैं ? ज्ञात हो कि सुबह 8:00 बजे से ही कांग्रेस जिला अध्यक्ष के अगुवाई में कांग्रेस जन केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार की मुनाफाखोरी एवं लूट के खिलाफ 2:00 बजे तक व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखने की अपील की जिसका शहर के व्यापारी पत्रकार समाजसेवी एवं आम आदमी ने भरपूर समर्थन दिया और अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर लिए इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मुन्नू वरिष्ठ नेता भारत सिंह संगठन प्रभारी महामंत्री सुरेश प्रताप सिंह दान बहादुर सिंह प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू महामंत्री अरविंद तिवारी महामंत्री हरिहर सोनी महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री कुमुदिनी सिंह यूथ कांग्रेसअध्यक्ष देवेंद्र सिंह दादू कमल कामदार दिलीप सितानी सरदार अजीत सिंह अब्दुल मजीद खान राम विशाल गुप्ता लोकनाथ सोनी आईटी सेल अध्यक्ष पंकज सिंह धर्मेंद्र चौधरी हल्के सोनी माधुरी सिंह रेखा सिंह महेंद्र सिंह भूपेंद्र गौरी साकेत रजनीश श्रीवास्तव रामप्यारे कुशवाहा बाबू खान गैंदलाल कोल सहित काफी संख्या में कांग्रेस जन सक्रिय रहे। सीधी मुख्यालय के अलावा चुरहट रामपुर नैकिन मझौली सिमरिया बहरी सिहावल कुछवाही कुसमी सहित जिले के सभी हाट बाजार अपरान्ह 2:00 बजे तक बंद रहे। सीधी जिले में मध्य प्रदेश बंद को सफल बनाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह बाबा ने जिले के सभी व्यापारी बंधुओं समाजसेवियों पत्रकार बंधुओं वकीलों कांग्रेश के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं तथा जिले के आम जनमानस को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि आज मध्य प्रदेश की जनता जनार्दन आधे दिन के मध्य प्रदेश बंद को सफल करके केंद्र एवं प्रवेश की सोई हुई सरकार को जगाने का कार्य किया है।
0 टिप्पणियाँ