सीधी बस हादसा:बस चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिस बस के बाणसागर नहर में डूबने से 51 यात्रियों की मौत हो गई, उस बस का ड्राइवर आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया। सीधी पुलिस ने आज उस आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है। रीवा के सेमरिया निवासी बस ड्राइवर 28 साल के बालेंद्र विश्वकर्मा ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका एक ड्राइविंग लाइसेंस हादसे में बह गया जबकि दूसरा लाइसेंस रीवा में है। वहीं गाड़ी के दस्तावेज सतना में है। इसके बाद बालेंद्र के ड्राइविंग लाइसेंस और बस के डॉक्यूमेंट्स के लिए 2 टीमें रीवा और सतना भेजी गई हैं। पुलिस ड्राइवर से यह पता करने में जुटी है कि क्या वह पहले भी ओवरलोड कर बस चलाता था ?
एएसपी अंजूलता पटले के मुताबिक बस में कुल 63 यात्री सवार थे। इनमें से 3 यात्री हादसे से पहले ही बस से उतर गए थे वहीं 60 यात्रियों में 6 की जान बचाई जा चुकी है।
0 टिप्पणियाँ