अन्न उत्सव का बहिष्कार कर चौथे दिन भारी संख्या में हड़ताल का समर्थन करने पहुँचे विक्रेता

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अन्न उत्सव का बहिष्कार कर चौथे दिन भारी संख्या में हड़ताल का समर्थन करने पहुँचे विक्रेता




अन्न उत्सव का बहिष्कार कर चौथे दिन भारी संख्या में हड़ताल का समर्थन करने पहुँचे विक्रेता 

हड़ताल खत्म करने जिला  खाद्य आपूर्ति अधिकारी पहुँचे वीथिका भवन,भा ज पा जिलाध्यक्ष को भी सौंपा गया ज्ञापन 


सीधी।

विगत 4 फरवरी से राशन विक्रेताओं द्वारा अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर वीथिका भवन सीधी मे हड़ताल कर रहे हैं  जिससे फरवरी माह में आज 7 तारीख को होने वाली शासन की महत्वपूर्ण योजना "अन्नउत्सव"भी पूरी तरह से प्रभावित रहा जिससे इसका असर  गरीब कूपनधारी जिनको समय पर सस्ता अनाज उपलब्ध हो जाता था उन पर पड़ा है खास बात तो यह रही कि आज हड़ताल के चौथे दिन विक्रेताओं द्वारा हाँथ ठेले मे पी ओ एस मशीन रखकर हड़ताल किया गया ।ज्ञात हो राशन विक्रेताओ ने अपनी 3 सूत्रीय मांग को लेकर विगत 4 दिनों से विथीका भवन सीधी में धरना पर बैठे हुए हैं जहां जिले के सेल्समैनों के साथ कुसमी ,मझौली, सीधी,रामपुर ब्लॉको के भी अस्सी प्रतिशत सेल्समैन भी शामिल हैं जो आज भारी संख्या में पहुँचकर  हड़ताल का समर्थन किया हड़ताली सेल्समैनों को आंदोलन खत्म करने प्रशासन की ओर से जिला खाद्य आपूर्ती अधिकारी आशुतोष तिवारी भी आन्दोलन स्थल पहुँचकर उनकी मांगों को सुनते हुए आश्वस्त भी किया की आप लोग आंदोलन को खत्म कर दीजिए आपकी मांगो को मैंने शासन स्तर तक पहुँचा दिया हूं फिर भी हड़ताली सेल्समैन एवम एवम सहकारी समिति के कर्मचारी महासंघ अपनी हड़ताल को लेकर अडिग हैं समाचार लिखे जाने तक विक्रेताओं द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल को  जारी करने का निर्णय लिया है 

उचित न्यायोचित मांगो को लेकर सांसद के नाम सौंपा ज्ञापन -–


अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सहकारी समिति के कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह के नृतत्व मे वीथिका भवन से ठेले मे पी ओ एस मशीन रखकर पैदल चलते हुए विक्रेताओं ने सीधी सिंगरौली सांसद के निवास स्थल पहुँचे जहाँ सांसद के दिल्ली मे होंने की वजह से उनकी अनुपस्थिती मे सांसद निवास मे मौजूद गार्ड को सांसद के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।इस दौरान सुरक्षा के एहितयात से कोतवाली पुलिस के टी आई हितेंद्रनाथ शर्मा अपने दल बल के साथ मौजूद थे ।

भा ज पा जिलाध्यक्ष को भी सौंपा ज्ञापन,हड़ताल  खत्म करने को तैयार नही -----


सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ सीधी के बुलावे पर भा ज पा जिलाध्यक्ष इन्द्रशरण सिंह चौहान बीथिका भवन पहुँचकर सहकारी कर्मचारियों को हड़ताल समाप्त करने एवम आश्वस्त करते हुए कहा कि आपकी जायज मांगो को मानी जायेगी हम आपकी बात को सहकारिता मंत्री अरविंद सिंहभदौरिया जी तक पहुचायेंगे  आप लोग आन्दोलन खत्म कर दीजिये लेकिन सहकारी संघ अपनी मांग को लेकर अडिग है हड़ताल खत्म करने को तैयार नही हैं संघ के सदस्यों का कहना है कि जब तक हमारी न्यायोचित मांग को नही सुना जाएगा तब तक हम वापस काम पर नही लौटेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। उक्त अनिश्चित कालीन हड़ताल में आज रविवार को सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह  कोषाध्यक्ष फुलेल गुप्ता अजीत सिंह , राम शिरोमणि जायसवाल ,रामचन्द्र तिवारी,दयाशंकर तिवारी ,अंजनी जायसवाल ,अजय कुमार सिंह ,कौशल प्रसाद वर्मा, रामकृष्ण वैश्य,राहुल सेन,संतोष गर्ग,मनीष तिवारी,सुख सागर पटेल,अभिमन्यू मिश्रा,राजीव पांडेय,सुरेश गुप्ता,अतिबल सिंह प्रदेश सिंह ,पुष्पराज सिंह, अवध नारायण सिंह ,मोतीलाल जायसवाल, राजू सिंह ,रमेश सिंह ,सुरेश पाल सिंह ,राधेश्याम चतुर्वेदी,उमेश साहू ,पुष्पेंद्र विश्वकर्मा,सहित सैकड़ों की संख्या में सहकारी कर्मचारी उपस्थित थे । 


इनका कहना है:-

नरेंद्र सिंह(सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष सीधी ----- हम लोगो का चल रहे आंदोलन में अभी तक प्रशासन के कोई वरिष्ठ अधिकारी नही आये हैं आज प्रशासन के खाद्य अधिकारी धरना स्थल पर आकर उनके द्वारा बताया गया कि हम आप लोगों की मांग का ज्ञापन भोपाल भेज दिए हैं।

आशुतोष तिवारी, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी सीधी--------इनकी जो मांगे हैं हमारे स्तर की नही है ,शासन स्तर की मांगे हैं इनका जो ज्ञापन हमको मिला था शासन स्तर तक विचाराधीन के लिए भेज दिए हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ