दुकानदारी की आड़ में नशीली कफ सिरप का विक्रय करने वाला गिरफ्तार
सीधी।
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत निर्देशन में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक अशोक पांडेय के नेतृत्व में रामपुर नैकिन पुलिस ने आरोपी कृष्ण कुमार चतुर्वेदी पिता रामेश्वर प्रसाद चतुर्वेदी उम्र 32 साल व चंद्रमणि प्रसाद पिता रामेश्वर प्रसाद चतुर्वेदी उम्र 45 साल दोनों निवासी रघुनाथपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
मामला विवरण
कल थाना प्रभारी रामपुर नैकिन को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कृषि प्लास्टिक स्टोर हत्था के दुकानदार द्वारा अवैध कोरेक्स कप सिरप की बिक्री की जा रही है । उक्त सूचना पर रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर दुकानदार कृष्ण कुमार चतुर्वेदी पिता रामेश्वर प्रसाद चतुर्वेदी उम्र 32 साल व चंद्रमणि प्रसाद पिता रामेश्वर प्रसाद चतुर्वेदी उम्र 45 साल दोनों निवासी रघुनाथपुर की तलाशी लेने पर 39 सीसी ओंरेक्स कप सिरप एवं 3100 रुपए नगद बरामद हुए। आरोपियों के पास कफ सिरप बेचने का बैध लायसेंस न होने पर उक्त कफ सिरप को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया एवम कारवाही उपरांत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया अपराध धारा 5/13 मध्य प्रदेश ड्रग्स कान्ट्रोल अधिनियम व 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया तथा आरोपियों को जे आर पर न्यायालय पेश किया|
0 टिप्पणियाँ