आसमान छूती महंगाई के विरोध में चुरहट यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन
सीधी।
देश में लगातार आसमान छू रहीं महंगाई और बेरोज़गारी के विरोध में यूथ कांग्रेस चुरहट विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिंह की अगुवाई में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) अभिषेक सिंह तहसील चुरहट के नाम विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया,सौपे गए ज्ञापन मुद्दे मुख्यतः डीजल–पेट्रोल के बेतहासा वृद्धि से किसान, व्यापारी,आम जन एवं मजदूरो पर कमरतोड़ असर,बिजली की बढ़ी हुई दर से आम जनमानस पर असंतोष,गैस सिलेंडर की बढ़ी हुई दर से उपभोक्तायो पर आर्थिक स्तर पर बढ़ती हुई परेशानी,आवारा मवेशियों के लिए तत्काल स्थाई तथा अस्थाई बाड़ा बनाया जाये,नगर पंचायत की मुख्य मार्ग रीवा-सीधी को चुरहट बाजार से गुजरने वाली रोड को चुरहट थाना से सर्रा तक ठीक कराया जाये,प्राधनमंत्री आवास में लोगो के साथ छलावा किया गया तथा लोगो की बाकी किस्ते नही मिली जो तुरंत दिलवाई जाये,नल-जल योजना से पेयजल समस्या निदान के लिए बेतहासा टैक्स में वृद्धि की गई है जिसे वापस लिया जाये,राजीव गांधी सामुदायिक भवन आम जनता की लिए बनाया गया था जिसे गरीब व्यक्ति भी अपना कार्यक्रम कम दर पर उपयोग कर सके लेकिन अब यह गरीबो के लिए राह ही नही गया गरीबो से कोसो दूर हो गया है कारण प्रशासन द्वारा इतना किराया बढ़ा दिया गया है की आम जन इसका उपयोग नही कर पा रहे है जिसका किराया पुर्वारतः 1100 किया जाये,नगर परिषद् की आबादी को देखते हुए एक और कर्मशाला अतिअवाश्क है जिसका नव निर्माण कराया जाये,बस एवं ऑटो टैक्सी के द्वारा आम जनता से मनमानी किराया वसूला जा रहा है इसके लिए व्यवस्थित तौर पर किराया सूची तैयार करायी जाये।उचित मूल्य की दुकनो में हितग्राहियों की मशीन में फिंगर न आने के कारण खद्यान नही दिया जा रहा है उन्हें खाद्यान उपलब्ध कराया जाये,आईडीएसएमसी योजना के तहत सम्बंथित काम्प्लेक्स एवं आवासीय प्लाट का आवंटन कई वर्षो से बंद पड़ा है जिसका आवंटन कराया जाये,अति गरीब पीला राशन कार्ड धारियों को कूपन जारी किया जाये,ग्राम नकवेल में एक कर्मशाला बनायी जाये,बाईपास बरहई-चुरहट मार्ग पर दुर्घटना न हो इसलिए ओवेरब्रिज निर्माण किया जाये।चुरहट नगर परिषद् में बनी सब्जी मंडी को व्यवस्थित निर्माण कर सुचारू रूप से चालू करायी जाये,चुरहट में आधुनिक शमसान घाट का निर्माण कराया जाये।पूर्व प्रदेश सचिव कमलेंद्र सिंह डब्बू ने कहा कि डीजल पैट्रोल के दामों एक दूसरे को पछाड़ने की होड़ लगी हैं नगर पंचायत की मुख्य मार्ग रीवा-सीधी के मध्य को चुरहट बाजार से गुजरने वाली रोड़ को चुरहट थाना से सर्रा तक ठीक कराया जाय।कांग्रेस आई टी सेल के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा की बिजली के तार में नहीं बिजली के बिल में करेंट आ रहा हैं बिजली की बड़ी हुई दर से आम जीवन अस्त व्यस्त हैं।यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार ने 2 करोड़ युवाओं को प्रत्येक वर्ष रोज़गार देने की बात कही थीं और और आज आलम यह है कि रोजगार पाने वाले व्यक्ति भी बेरोजगारों की सूची में शामिल हो रहे हैं वर्तमान सरकार रोज़गार के नाम पर युवाओं को सत्ता पाने की लालच में उसके साथ छलावा किया गया,महंगाई को कम करने का लालच देकर सत्ता हथियाने वाली यह वर्तमान सरकार आज महंगाई को एवरेस्ट की ऊंचाई तक पहुंचा देगी यह किसी ने सोचा नहीं था।चुरहट ब्लाक अध्यक्ष बैजनाथ सिंह* ने कहा गैस सिलेंडर के दाम पर कोई रोक नहीं मनमाने दाम उपभोक्ताओं से वसूले जा रहें हैं बड़ी हुई दर से उपभोक्ताओं पर आर्थिक स्तर पर परेशानी उत्पन्न हो रही हैविषयान्तर्गत वर्तमान समय में केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे जन विरोधी मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा ज्ञापन बिंदु वार अवलोकन कर 7 दिवस के अन्दर निदान करने की व्यवस्था की जाये यदि 17 फरवरी तक निराकरण नही होता है तो हम लोग एसडीएम कार्यालय का घेराव करने के लिए बाध्य हो जाएंगे जिसकी सम्पूर्ण जबाबदारी शासन व प्रशासन की होगी।इनकी रही उपस्थिति चुरहट ब्लाक अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, पूर्व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस कमलेंद्र सिंह (डब्बू ),कांग्रेस आईटी सेल जिला अध्यक्ष पंकज सिंह,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष चुरहट विजय सिंह, भूपेन्द्र सिंह कार्यकारी अध्यक्ष, पारसनाथ पटेल कमलेश्वर सिंह,सच्चे लाल सोनी, सेवादल प्रदेश सचिव राम सुमिरन सेन, राघवेंद्र सिंह,ज्ञानेंद्र। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू रसिकलाल गुप्ता ूर्व विधायक ने बसंत लाल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष रमाकांत पांडे, मंडलम कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता अरुण सिंह चंदेल,संजय सिंह संजू,जित्तू गहरवार,विकास सिंह सुखनंदन सोनी शिवमंगल सिंह पटेल जिलाध्यक्ष ओबीसी महासभा ,वरुण गुप्ता,शैलेंद्र मिश्रा,सलमान मंसूरी,शशांक सिंह,शिवमंगल पटेल,सुदर्शन पटेल,मानस सिंह,विक्की सिंह,आकाश यादव,संजय पटेल,आदर्श सिंह ,गोलू खान,शुभम अवधिया,संजय सेन,ज्ञानेंद्र सिंह,बृजेंद्र बहादुर पटेल,मोती लाल पटेल,शिवनाथ सहित सैकड़ों से ज्यादा तादाद में लोग शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ