बड़े शहरों की तर्ज पर होगा सीधी मुख्यालय का विकास: कमला कोल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बड़े शहरों की तर्ज पर होगा सीधी मुख्यालय का विकास: कमला कोल




बड़े शहरों की तर्ज पर होगा सीधी मुख्यालय का विकास: कमला कोल

नवागत नपा सीएमओ ने कहा- आमजन का सहयोग अपेक्षित

सीधी।

शहर को मिनी स्मार्ट सिटी का स्वारूप प्रदान करने की मंशा से विगत कई वर्षों से प्रयास जारी है किन्तु वास्तविकता के धरातल पर विकास के पहियों में जंग लगा प्रतीत हो रहा है। शहर को भव्य सुन्दर व आकर्षक बनाने के लिये फुटपाथ पर पेवर ब्लाक लगाया गया किन्तु गुणवत्ता की कमी के चलते कार्य पूर्ण होने के पूर्व ही उक्त कार्य मे कमियॉ सार्वजनिक होने लगीं। शहर के मध्य स्थल पर बहने वाले सूखा नाले में दो पुलिया वर्षो से कार्य पूर्ण होने का सपना देख रही है साथ ही प्रतिदिन हजारों लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं। उसके बाबजूद आज दिनांक तक शहर का विकास चींटी गति से चल रहा है। शहर में कुछ नया हो यह तो महज एक सपना प्रतीत होने लगा है, आवश्यकता है तो पुराने निर्मित कार्य को सुरक्षित रखने की किन्तु सीधी जिले का यह दुर्भाग्य कहें कि यहां तो सड़क बनने के बाद तकनीकी दक्ष लोगों को याद आता है कि अभी रोड़ के नीचे पानी की पाईप फिट करना है और पुन: रोड़ को तोडऩे का कार्य प्रारंभ हो जाता है। जो कि विगत तीन पंचवर्षीय चुनावों से देखने मे आता रहा है और वर्तमान में भी चल रहा है। इन्ही सब घटनाओं के बीच नवागत मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री कमला कोल ने बतौर प्रथम महिला सीएमओ नगरपालिका सीधी का विगत दिनों पदभार ग्रहण किया है।
अपने पदभार ग्रहण करने के उपरांत अपने विभाग में अमले और फील्ड को समझने के बाद कल सुश्री कमला कोल ने मीडिया से रूबरू होते हुए शहर की आम समस्याओं से अवगत हुई तथा अपना विजन भी मीडिया के सामने रखा।

आप सब का सहयोग अपेक्षित:-

मुख्य नगर पालिका अधिकारी
सुश्री कमला कोल ने बताया कि जिला एवं नगरीय प्रशासन शहर को भव्य बनाने के लिये लाख प्रयास कर ले किन्तु जब तक आमजन, व्यापारी, ठेला व्यापारी एवं सभी नगरवासी समग्र रूप से एक जुट होकर प्रयास नहीं करेगें तब तक शहर को मिनी स्मार्ट सिटी के रूप में परिवर्तित नहीं किया जा सकता है। शहर के कई क्षेत्रों मे देखने में आ रहा है कि एक तरफ नगर पालिका की कचरा संग्रहण वाहन कचरा संग्रहित करता है और उसके जाने के बाद ही व्यापारी भाई सड़कों में कचरा फेंकते हैं। वहीं शहर के कई वार्डो में नागरिक डस्टबिन की जगह नालियों को कचरे से पाट रहे हैं। शहर के छोटे एवं बड़े व्यापारियों को सूखा एवं गीले कचरे के लिये डस्टबिन हेतु प्रेरित करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि नगर पालिका के द्वारा आगामी 10 तारीख से विशेष स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें हर वार्ड में साफ सफाई और स्वच्छता के लिए अभियान चलाया जाएगा।

सीएमओ ने कहा कि सीधी नगर पालिका के निवासी अपनी समस्याओं को लेकर कभी भी कार्यालय दिवस में उनसे संपर्क कर सकते हैं नगर के लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना नगरपालिका का प्रमुख लक्ष्य रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ