सीधी: लापता हुई नाबालिक किशोरी को बांग्लादेश के सीमा से किया दस्तयाब
सीधी।
ढाई वर्ष पूर्व लापता हुई नाबालिक किशोरी को रामपुर नैकिन पुलिस ने बांग्लादेश के सीमा से दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व एसडीओपी चुरहट नीरज नामदेव के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरी. अशोक पांडेय के नेतृत्व में रामपुर नैकिन पुलिस ने ढाई वर्ष पूर्व लापता हुई नाबालिक को कोलकाता के हुगली से दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया है।
मामला विवरण
ढाई वर्ष पूर्व एक नाबालिक किशोरी के गुमने का मामला थाना रामपुर नैकिन में आया था जिसके बाद रामपुर नैकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने के उपरांत किशोरी की पता तलाश की थी किंतु जानकारी ना मिलने से दस्तयाबी नहीं हो पाई थी। हाल ही में सीधी पुलिस को तकनीकी दक्षता के माध्यम से जानकारी मिली कि उक्त किशोरी ग्राम नवाबपुर थाना चंदीताला जिला हुगली प्रांत वेस्ट बंगाल कोलकाता नियर बॉर्डर बांग्लादेश में है। जानकारी प्राप्त होते ही थाना रामपुर नैकिन से पुलिस टीम रवाना की गई जिसके पश्चात टीम ने पहुंच कर नाबालिक को दस्तयाब कर वापस सीधी लाई एवं वैधानिक करवाई के पश्चात परिजनों को सौंप दिया।
उपरोक्त समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी अशोक पांडेय , सहायक उपनिरीक्षक इंद्रवली सिह, महिला आरक्षक निशा पटेल, आरक्षक विवेक सिंह चंदेल,आरक्षक सत्येंद्र सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
0 टिप्पणियाँ