सेल्समैन कल से रहेंगे हड़ताल पर,मांगो को लेकर हड़ताल में जाने एस डी एम कुसमी को दी गयी सूचना

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सेल्समैन कल से रहेंगे हड़ताल पर,मांगो को लेकर हड़ताल में जाने एस डी एम कुसमी को दी गयी सूचना



सेल्समैन कल से रहेंगे हड़ताल पर,मांगो को लेकर हड़ताल में जाने एस डी एम कुसमी को दी गयी सूचना 



सीधी।
मध्यप्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर सीधी जिले के सम्पूर्ण समस्त सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर 4 फरवरी से अनिश्चितकालीन कलम बन्द आंदोलन का समर्थन करते हुए जिले की समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकानें व सहकारी संस्थाओं  को बन्द करने का फैसला लिया है जहाँ अपनी मांगों को लेकर बीते 2 फरवरी मंगलवार को जहाँ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सूचना पत्र को सीधी कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से सौंपा गया था प्रदेश के मुख्यमंत्री,जिला प्रशासन को सूचना देने के बाद सूचना देने का सिलसिला ब्लॉक स्तर मे भी दिखाई दे रहा है वहीं आज बुधवार को  कुसमी के सेल्समैन संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामशिरोमणि जायसवाल के नृतत्व मे अपनी मांगों को लेकर कुसमी के सेल्समैनों द्वारा कलम बन्द हड़ताल करने के सम्बन्ध मे कुसमी एस डी एम आर के सिन्हा को भी पत्र के माध्यम से सूचना दी गयी है सेल्समैनों ने पत्र में यह भी उल्लेख किये हैं कि हम सभी विक्रेता अपनी न्यायोचित मांगो को लेकर कल दिनांक 4 फरवरी से कलमबंद हड़ताल पर जा रहे हैं उपभोक्ताओ की परेशानियों के लिए हम सबको खेद है किंतु हमारी मांगो को न सुने जाने के कारण ऐसा करना पड़ रहा है कुसमी एस डी एम को सूचना प्रेषित करने के दौरान सेल्समैन संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामशिरोमणि जायसवाल, के अलावा सेल्समैन मोतीलाल जायसवाल, संतोष गर्ग,सुनील गुप्ता,अतिबल सिंह,मणिराज सिंह ,उमेश साहू, बीरशाह सिंह,बंसलाल साहू, अरुण कुमार गुप्ता सहित अन्य सेल्समैन उपस्तिथ थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ