किसान, मध्यमवर्ग एवं गरीब विरोधी है मोदी सरकार का आम बजट- रूद्र प्रताप सिंह बाबा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

किसान, मध्यमवर्ग एवं गरीब विरोधी है मोदी सरकार का आम बजट- रूद्र प्रताप सिंह बाबा



किसान, मध्यमवर्ग एवं गरीब विरोधी है मोदी सरकार का आम बजट-  रूद्र प्रताप सिंह बाबा


 सीधी।
  जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह बाबा ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट 2021-22 को किसान एवं गरीब विरोधी करार दिया है। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि निर्मला सीतारमण द्वारा पेश  किया गया  आम बजट घोर निराशाजनक है। देश का अन्नदाता किसान जो इस देश की आबादी का 70% है पिछले 2 महीनों से अपने अधिकार के लिए सड़क पर संघर्ष कर रहा है उसके लिए इस बजट में कुछ भी खास नहीं है। झूठे वादे झूठे सपने जुमलेबाजी वही आय दुगनी करने का रटा रटाया पुराना जुमला एक बार  फिर से अलापा गया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ भारत सरकार किसान विरोधी काले कानून बनाकर देश की मंडी व्यवस्था, न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं राशन प्रणाली को खत्म करने का एक बहुत ही घिनौना षड्यंत्र किया है। वही बजट में मंडी व्यवस्था मजबूत करने का जुमला उछाल कर देश के 62 करोड़ किसानों को भ्रमित किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह बजट मोदी सरकार के मुट्ठी भर उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए उद्योगपतियों के इशारे पर बनाया गया है। इस बजट से समाज का हर तबका चाहे किसान हो चाहे छोटा व्यापारी हो हरिजन आदिवासी हो या मध्यम वर्गीय परिवार हो सब को छला गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का  यह बजट देश की तरक्की का बजट ना होकर देश की सार्वजनिक संपत्तियों को अपने उद्योगपति मित्रों के हाथों बेचने का करारनामा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ