नगर पालिका की समस्याओं का शीघ्र निराकरण नहीं हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन- रूद्र प्रताप सिंह बाबा
आपकी कांग्रेस आपके द्वार अभियान के तहत कांग्रेस ने लगाया जन चौपाल
सीधी।
जिला कांग्रेस कमेटी सीधी द्वारा जिला अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह बाबा के नेतृत्व में आपकी कांग्रेस आपके द्वार अभियान के तहत नगर पालिका परिषद के विभिन्न वार्डो में सघन जनसंपर्क कर जन समस्याओं से रूबरू होकर निराकरण के लिए लगातार प्रयास जारी है। इसी तारतम्य में आज नगर पालिका वार्ड क्रमांक 14 आजाद नगर एवं 15 हरिजन बस्ती तथा वार्ड क्रमांक 16 में जन चौपाल लगाया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह बाबा के नेतृत्व में लगाए गए जन चौपाल में बड़ी संख्या में आए मोहल्ला वासियों ने खाद्यान्न की समस्या आवास की समस्या वाटर सप्लाई की समस्या एवं बिजली शौचालय की समस्या सहित अनेक मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह बाबा ने प्रशासनिक अधिकारियों से टेलीफोन में चर्चा कर लोगों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से जनता की समस्याओं खासकर गरीबों की समस्याओं का अंबार साल लग गया है। उन्होंने कहा कि वार्डवार भ्रमण के दौरान यह बातें आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में गरीबों की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। छोटी-छोटी जरूरतों के लिए गरीब मोहताज हो रहे हैं । शासन प्रशासन को गरीबों की समस्या नहीं दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही नगरपालिका के सभी वार्डों में कैंप लगाकर जनता की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले समय में जिला कांग्रेस कमेटी वृहद आंदोलन करने को बाध्य होगी। उन्होंने कहा कि आजाद नगर वार्ड के निवासियों का पट्टा नवीनीकरण की प्रक्रिया कांग्रेस की सरकार में प्रारंभ हो गई थी लेकिन भाजपा की सरकार आते ही फिर से प्रक्रिया रुक गई है । इसके लिए कलेक्टर से चर्चा करके पट्टा नवीनीकरण की कार्यवाही संचालित कराई जाएगी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू,कांग्रेश पिछड़ा वर्ग महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव रीता सोन, वरिष्ठ नेता अशोक सिंह, संदीप उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव, मार्तंड सिंह, सेक्टर अध्यक्ष सुमन द्विवेद, धर्मेंद्र चौधरी सहित बाबूलाल केवट ,बाबा सोंधिया, राम कुमार द्विवेदी ,मथुरा सोंधिया, फूल कली सोंधिया, मुन्नी वर्मा ,प्रेम लाल केवट, अमरेश केवट ,दीपू केवट ,दुलरिया रावत, त्रिशूलिया रावत ,जगदंबा राव, राजकुमारी केवट, बबुनी केवट, लता राव, सुमित्रा रजक, पिंटू रावत, गौरी राव, नेहा शुक्ला, सोमवती चौरसिया, सुशीला साकेत ,मेहरून्निसा ,गौरी खान, सुनीता सिंह गौड़ ,सरोज केवट, मुन्ना लाल केवट ,अंजनी प्रजापति, इमरान खान, निर्मला केवट, विजयलक्ष्मी नामदेव, अब्दुल अलीम, लक्ष्मी केवट, खुशबू निशा ,कलावती बैगा, छोटे लाल रजक, पंकज शर्मा ,अरविंद अवधिया, विनीत श्रीवास्तव, आनंद लखेरा, सुमन कचेर, राम प्रकाश सोनी ,श्याम वती द्विवेदी, बिस्मिल्लाह खान, मैकू लाल खटीक सहित बड़ी संख्या में मोहल्ला वासी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ