अगर आपका खाता इस बैंक में है तो निपटा लें ये काम , इस महीने से नहीं कर पाएंगे लेनदेन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अगर आपका खाता इस बैंक में है तो निपटा लें ये काम , इस महीने से नहीं कर पाएंगे लेनदेन



अगर आपका खाता इस बैंक में है तो निपटा लें ये काम , इस महीने से नहीं कर पाएंगे लेनदेन


नई दिल्ली। 

कोरोना काल में बहुत से बैंकों ने अपनी कार्यप्रणाली में कई तरह के बदलाव किए है। इसी कड़ी में बैंक ऑफ बड़ौदा भी परिवर्तन करने वाला है। दरअसल बैंक की ओर से आईएफसी (IFSC) कोड बदला जा रहा है। ऐसे में ट्रांजैक्शन के लिए 1 मार्च से पहले कस्टमर को इसके बारे में जानना जरूरी है। इसके बिना पैसों के लेन-देन में समस्या आ सकती है। इस बारे में बैंक की ओर से ट्वीट करके जानकारी भी दी गई है।

अगर आपको आईएफससी कोड से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो आप 1800 258 1700 इस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। आप चाहे तो बैंक की ब्रांच पर भी विजिट जानकरी ले सकते हैं। इसके अलावा कस्टमर्स मैसेज के जरिए भी इसकी डिटेल ले सकते हैं। आपको अपने बैंक से रजिस्टर्ड नंबर से  इस नंबर पर मैसेज करना होगा।8422009988 आपको बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा 1 मार्च से अपना पुराना आईएफसी कोड को बंद कर रहा उसे बंद कर दूसरा कोड जारी करेगा।


अन्य बैंक भी बदलेंगे कोड:-

मिली जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा के अलावा पंजाब नेशनल बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया भी अपने आईएफएससी कोड में बदलाव कर रहा है। ऐसे में इन दो बैंकों के ग्राहक महज 31 मार्च तक ही पुराने कोड से लेन-देन कर सकेंगे। इसके बाद ये काम नहीं करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ