सीधी:चोरों ने पुलिस वालों के घर पर ही बोला धावा,पुलिस कॉलोनी को बनाया निशाना
आधा दर्जन घरों का चोरों ने चटकाया ताला
सीधी
सीधी शहर में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी है अभी तक जो पुलिस वाले उन्हें पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाते थे चोरों ने आखिरकार उनके घरों पर ही धावा बोलते हुए चोरियां की हैं। सीधी शहर से इस चौकाने वाली खबर ने आमजन को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि जब पुलिस ही चोरों से सुरक्षित नहीं है तो आम जनता भला कहां सुरक्षित होंगे ?
जानकारी के मुताविक बीते 9 फरवरी की दरम्यानी रात को चोरों ने सीधी पुलिस लाइन के करीब स्थित पुलिस कॉलोनी को ही अपना निशाना बनाते हुए लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के क्वार्टर्स के ताले चटकाकर सामान पार कर दिया है।
बताया जा रहा कि घटना के वक्त कुछ पुलिसकर्मी छुट्टी पर गए थे तो कुछ अपने ड्यूटी पर गए हुए थे। जैसे ही यह खबर आम जनता को पता चली आग की तरह फैलती गई। घटना स्थल का पुलिस ने बारीकी से मुआयना कर चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश भी शुरू कर दी है। पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही चोर गिरोह को गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया जाएगा।
अब बड़ा सवाल ये भी है कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि जिस पुलिस के नाम से चोर बदमाश भय और खौफ में रहते थे, अब वो पुलिस को ही चैलेंज कर रहे हैं ? फिलहाल यह पुलिस को महसूस करना चाहिए कि जब आम जनता के यहां चोरी कि घटना होती है तो पुलिस का क्या रोल रहता है, यह किसी से छिपा नहीं। अब पुलिस वालों के क़्वार्टर में चोरी कि घटना हुई है तो आम जनता का दर्द कुछ समझ मे आएगा।
0 टिप्पणियाँ